सोचिए आप दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर निकले, रोड पर सफर करते हुए आप कुछ यादगार लम्हे साथ बिताए. लेकिन सारी प्लानिंग सक्सेसफुल हो पाए उससे पहले ही उस गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए. इस बुरे हादसे के बारे में सोच कर आप पर क्या गुजरेगी. कुछ ऐसा ही हाल हुआ तन्मय राजू नाम के शख्स का जो अपने दोस्तों के साथ कार ट्रिप पर जाने की तैयारी में थे लेकिन कार ने अचानक धोखा दे दिया. इस हादसे में जान तो बच गई लेकिन वो बुरे लम्हे भुला पाना उन सभी दोस्तों के लिए नामुमकिन हो गया.
Tata Nexon has a 5-star safety rating but a part failure in my less than 2 year old car raises concerns. Tata Motors should take full responsibility, someone could have lost their life. I urge @TataMotors to refund the towing cost and address this situation responsibly.#tatanexon pic.twitter.com/EldQXaQLXE
— Tanmay Raju (@TanmayRaju2) December 25, 2023
गाड़ी से निकला टायर
तन्मय राजू ने ट्विटर पर अपना बुरा अनुभव शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि 23 दिसंबर को उनके दो दोस्त अपनी टाटा नेक्सन पर सवार होकर उन्हें लेने निकले. ये टाटा नेक्सन सिर्फ 1.6 साल पुरानी थी. इस कार से दोनों दोस्त उन्हें प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) पर लेने आ रहा थे. वो लोग मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी से बाय रोड प्रयागराज के लिए निकले थे लेकिन अचानक उनकी कार कुछ गड़बड़ करने लगी. पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, बाद में देखा कि कार का एक टायर निकल चुका है.
इसके बाद जो हुआ वो और भी बुरा था
तन्मय राजू कैब करते प्रयागराज से अपने दोस्तों के पास पहुंचे जो एक खेत में रुके हुए थे. उन्होंने टाटा मोटर्स से मदद भी मांगी उन्हें कहा गया कि वो एक टो व्हीकल भेज रहे हैं, जिसमें मेकेनिक भी होगा. लेकिन छह घंटे के लंबे इंतजार के बाद खुद ही हाइड्रा अरेंज कर खुद ही कार को टो कर सड़क पर लाना पड़ा. दोस्तों को बहुत देर इंतजार करना पड़ा और उसके बाद उन्होंने खुद कार को रीवा स्थित टाटा मोटर्स की वर्कशॉप पर पहुंचाया.तन्मय राजू ने एक ट्वीट ने टाटा मोटर्स के इस रवैये पर नाराजगी भी जाहिर की.
Tata Nexon has a 5-star safety rating but a part failure in my less than 2 year old car raises concerns. Tata Motors should take full responsibility, someone could have lost their life. I urge @TataMotors to refund the towing cost and address this situation responsibly.#tatanexon pic.twitter.com/EldQXaQLXE
— Tanmay Raju (@TanmayRaju2) December 25, 2023
टाटा मोटर्स का जवाब
तन्मय राजू ने लिखा कि टाटा मोटर्स को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए. ऐसे हादसे से किसी की जान भी जा सकती थी. तन्मय राजू के इस ट्वीट पर टाटा मोटर्स ने भी ट्वीट किया और लिखा कि वो इस ओर गंभीरता से देखेंगे. साथ ही उनके ईमेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर भी देने की रिक्वेस्ट की ताकि वो उनसे संपर्क कर सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं