विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

जल्द ही वीडियो में मौजूद चीजों को 'छू' सकेंगे आप

जल्द ही वीडियो में मौजूद चीजों को 'छू' सकेंगे आप
प्रतीकात्मक तस्वीर
बोस्टन: जल्द ही आप वीडियो में मौजूद चीजों को 'छू' सकेंगे. एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नई इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं.

पारंपरिक कैमरे और एल्गोरिदम (कलन गणित) का इस्तेमाल कर इंटरेक्टिव डायनेमिक वीडियो (आईडीवी) किसी चीज के छोटे छोटे, लगभग अदृश्य कंपन को देखता है, ताकि वीडियो सिमुलेशन तैयार किया जा सके, जिससे उपयोगकर्ता उस चीज जैसी किसी बिल्ली या पेड़ को काल्पनिक रूप से महसूस कर सकते हैं.

मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लैबोरेट्री (सीएसएआईएल) के पीएचडी छात्र ए डेविस ने कहा, 'इस तकनीक से हमें चीजों के फिजिकल बिहेवियर को कैप्चर करने में मदद मिलती है, जिससे हमें वर्चुअल स्पेस में उनके साथ प्रयोग करने का एक तरीका हासिल होता है.' उन्होंने कहा, 'वीडियो को इंटरेक्टिव बनाकर हम अनुमान लगा सकते हैं कि चीजें अज्ञात ताकतों का कैसे जवाब देंगी और साथ ही हम वीडियो से जुड़ने के नये तरीके तलाश सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीडियो, एमआईटी, एमआईटी वैज्ञानिक, इमेजिंग तकनीक, MIT, Video, Imaging Technology