विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2014

कुछ आईआईटी स्नातक अपने प्रोफेसरों से भी ज्यादा स्मार्ट हैं : वैज्ञानिक राव

कुछ आईआईटी स्नातक अपने प्रोफेसरों से भी ज्यादा स्मार्ट हैं : वैज्ञानिक राव
फाइल फोटो
खड़गपुर:

युवा आईआईटी छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए प्रख्यात वैज्ञानिक सी एन आर राव ने शनिवार को कहा कि कुछ आईआईटी स्नातक तो अपने प्रोफेसरों से भी ज्यादा स्मार्ट हैं।

पहले आईआईटी में पढ़ा चुके राव ने कहा, 'आईआईटी में पढ़ाना बड़ा चुनौतीपूर्ण है। कुछ स्नातक विद्यार्थी अपने प्रोफेसरों से भी ज्यादा स्मार्ट हैं।' भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक आईआईटी खड़गपुर के 60 वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।

आईआईटी को शानदार बागीचा करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान के बहुआयामी माहौल में सभी तरह के पेड़, फल और फूल ढूढें जा सकते हैं।

राव ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सोचें कि देश को क्या योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आज की प्रौद्योगिकी कल की प्रौद्योगिकी नहीं रहेगी। विज्ञान बदलता रहता है और हमें बदलते परिदृश्य से अपने को रूबरू रखना चाएिह। युवा पीढ़ी को उससे अभ्यस्त रहना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी खड़गपुर, सीएनआर राव, आईआईटी के छात्र, IIT Kharagpur, CNR Rao, IIT Students
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com