अगर आपसे कोई पूछे कि राजस्थान का राष्ट्रपति कौन होगा? तो आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे और मजाक में हंस पड़ेंगे. लेकिन जब युवाओं से ये सवाल पूछा गया. तो हैरान करने वाले जवाब मिले. जिसको सुनकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद सोशल एक्सपेरीमेंट किया गया. जहां पूछा गया कि राहुल गांधी किसे राज्य का राष्ट्रपति बनाएंगे? कुछ लोगों ने राजनीति में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया तो किसी को पता ही नहीं था कि राज्य में राष्ट्रपति नहीं बल्कि मुख्यमंत्री होते हैं.
मॉल में अचानक पहुंची पुलिस, डांस करने वालों को रोककर किया ऐसा, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शो प्रेजेंटर मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के राष्ट्रपति के बारे में पूछ रहा है. लोग इस सवाल का जवाब भी बखूबी दे रहे हैं. एक ने लालू प्रसाद यादव को उत्तर प्रदेश का राष्ट्रपति बता दिया. जवाबों को सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यही नहीं, कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बताया.
50 हजार Sq. Foot के इस 'महल' में रहेंगी ईशा अंबानी, जन्नत से नहीं है कम, देखें Photos
देखें VIDEO:
कौन है ये लोग...कहा से आते है@RoflGandhi_ @DrSaniaMaan @akashbanerjee @Aam_Nationalist pic.twitter.com/QxMoN9FLaF
— Deepak gupta (@deepakgupta4497) December 19, 2018
तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं तो कुछ हैरानी जता रहे हैं. जिनको आगे चलकर चुनाव में वोट करना है उनको पता ही नहीं है कि राज्य में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री पद होता है. लोग जवाबों का खब मजाक उड़ा रह हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं