शावना पांड्या ने सफाई दी है कि वह अंतरिक्ष नहीं जा रही हैं
सोशल मीडिया पर किसी भी खबर के वायरल होने में मिनट भी नहीं लगते हैं, लेकिन कोई जरूरी नहीं कि जो खबर वायरल है, वही खबर सही भी हो. यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्विटर और फेसबुक पर वायरल होने वाली खबरों में से ज्यादातर का कोई विश्वसनीय स्त्रोत नहीं होता और कई बार यह सूचनाएं गलत साबित होती हैं. ऐसी ही एक जानकारी पिछले दिनों देखी जा रही थी जिसमें कहा गया था कि भारतीय मूल की कनाडा की नागरिक शावना पांड्या अंतरिक्ष जा रही हैं और ऐसा करने वाली वह तीसरी भारतीय महिला होंगी. यह बात इस कदर चारों और फैल गई कि आखिरकार शावना पांड्या को एक फेसबुक पोस्ट लिखकर इस खबर का खंडन करना पड़ गया.
शावना ने इस खबर के लिखने के करीब 15 घंटे पहले एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनके अंतरिक्ष जाने की खबर गलत है. उन्होंने लिखा 'आप लोगों की दुआएं और समर्थन के लिए शुक्रिया. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि प्रोजेक्ट पोसम और फ़ेनोम प्रोजेक्ट की सिटीज़न साइंटिस्ट होने के नाते फिलहाल मेरे किसी भी मिशन पर जाने, फ्लाइट असाइनमेंट पर भेजे जाने को लेकर कोई नया ऐलान नहीं किया गया है.'
उन्होंने यह भी लिखा कि उनका काम कैनाडाई स्पेस एजेंसी और नासा के काम से एकदम अलग है. शावना ने यह भी लिखा है कि 'कैनेडियन स्पेस एजेंसी में स्पेस साइंटिस्ट को लेकर सिलेक्शन हो रहा है लेकिन मैं इस सिलेक्शन का हिस्सा नहीं हूं. मैंने इससे पहले नासा-जॉनसन स्पेस सेंटर में इंटर्नशिप की है लेकिन फिलहाल मेरा उस संस्था से किसी तरह का संबंध नहीं है और ऐसा दावा करने वाली रिपोर्ट या आलेख को गलतफहमी हुई है.'
शावना ने यह भी साफ किया है कि वह न्यूरोसर्जन नहीं हैं और उनके पास जनरल प्रैक्टिस का मेडिकल लायसेंस है. साथ ही वह ओपेरा सिंगर भी नहीं है और उन्होंने सिर्फ एक ही बार स्टेज पर ओपेरा गाया था, जो कि अच्छा हुआ था और वह इसे फिर से करना चाहेंगी.
शावना ने इस खबर के लिखने के करीब 15 घंटे पहले एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनके अंतरिक्ष जाने की खबर गलत है. उन्होंने लिखा 'आप लोगों की दुआएं और समर्थन के लिए शुक्रिया. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि प्रोजेक्ट पोसम और फ़ेनोम प्रोजेक्ट की सिटीज़न साइंटिस्ट होने के नाते फिलहाल मेरे किसी भी मिशन पर जाने, फ्लाइट असाइनमेंट पर भेजे जाने को लेकर कोई नया ऐलान नहीं किया गया है.'
उन्होंने यह भी लिखा कि उनका काम कैनाडाई स्पेस एजेंसी और नासा के काम से एकदम अलग है. शावना ने यह भी लिखा है कि 'कैनेडियन स्पेस एजेंसी में स्पेस साइंटिस्ट को लेकर सिलेक्शन हो रहा है लेकिन मैं इस सिलेक्शन का हिस्सा नहीं हूं. मैंने इससे पहले नासा-जॉनसन स्पेस सेंटर में इंटर्नशिप की है लेकिन फिलहाल मेरा उस संस्था से किसी तरह का संबंध नहीं है और ऐसा दावा करने वाली रिपोर्ट या आलेख को गलतफहमी हुई है.'
शावना ने यह भी साफ किया है कि वह न्यूरोसर्जन नहीं हैं और उनके पास जनरल प्रैक्टिस का मेडिकल लायसेंस है. साथ ही वह ओपेरा सिंगर भी नहीं है और उन्होंने सिर्फ एक ही बार स्टेज पर ओपेरा गाया था, जो कि अच्छा हुआ था और वह इसे फिर से करना चाहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शावना पांड्या, नासा, भारतीय वैज्ञानिक, स्पेस जाने वाली भारतीय महिला, Shawna Pandya, NASA, Indian Astronauts, Indian Woman To Go To Space