विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 20, 2020

14 पैरों वाले कॉकरोच की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, देख लोगों के उड़े होश

एक बड़े से कॉकरोच (sea cockroach) का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. यह समुद्री कॉकरोच (cockroach) है और इसे सिंगापुर (Singapore) के रिसर्चर ने हिंद महासागर से पकड़ा है.

Read Time: 3 mins
14 पैरों वाले कॉकरोच की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, देख लोगों के उड़े होश
14 पैरों वाले कॉकरोच की फोटो हुई वायरल

एक बड़े से कॉकरोच (sea cockroach) का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. यह समुद्री कॉकरोच (cockroach) है और इसे सिंगापुर (Singapore) के रिसर्चर ने हिंद महासागर से पकड़ा है. डेली मेल के रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (National University Of Singapore) के पीटर एनजी और उनके सहयोगियों को समुद्री रिसर्च के दौरान अजीबोगरीब सा दिखने वाला कॉकरोच मिला है . कॉकरोच की पहचान अब एक नई प्रजाति के रूप में की गई है. इसे "बाथिनोमस रक्ससा" नाम दिया गया है. 

आपको बता दें कि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के रिसर्च टीम ने इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के तट से गहरे समुद्र में 14 दिनों का एक अभियान शुरु किया था. जिसके अंतर्गत 12,000 से अधिक समुद्री जीव जमा किये गए जिसके अंदर एक बड़ा कॉकरोच भी पकड़ा गया. 
 

इस बड़े से कॉकरोच का नाम 'बाथिनोमस रक्ससा' रखा गया है जिसे समुद्री क्रस्टेशियन भी कह सकते हैं. आपको बता दें कि यह 20 इंच तक बढ़ सकता है. साइंस के मुताबिक यह दूसरी सबसे बड़ी आइसोपॉड (Isopad) प्रजाति है. इसे समुद्री कॉकरोच का नाम दिया गया है. इसके 14 पैर हैं और यह केकड़ा और झींगा जैसी समुद्री जीव की तरह दिखता है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस प्रजाति के सिर और आंखों को देखते हुए इसे 'डार्थ वाडर' का नाम दिया गया है. यह समुद्र के गहरे भाग में रहता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बिना खाने का लंबे समय तक रह सकता है. 

इंडोनेशियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के काहियो रहमदी ने बीबीसी को बताया कि नई प्रजातियों की खोज पारिस्थितिकी तंत्र के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण है. समाचार वेबसाइट मदरशिप के अनुसार, 50 सेमी तक बढ़ने वाले आइसोपोड को "सुपरजायंट्स" के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. इस नए खोजे गए विशालकाय आइसोपॉड की अब 20 प्रजातियां हैं. आपको बता दें कि इस विशेष अभियान के दौरान, शोधकर्ताओं ने 12 अन्य नई प्रजातियों की भी खोज की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जानबूझकर करते हैं... बच्चों को छुट्टियों में मिले ज्यादा होमवर्क से भड़की मां, Video में टीचर्स को जो कहा, छिड़ गई बहस
14 पैरों वाले कॉकरोच की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, देख लोगों के उड़े होश
रोबोट है या इंसान? चीन के रेस्टोरेंट में खाना सर्व करती वेट्रेस के Video ने लोगों को किया हैरान, बार-बार देख रहे लोग
Next Article
रोबोट है या इंसान? चीन के रेस्टोरेंट में खाना सर्व करती वेट्रेस के Video ने लोगों को किया हैरान, बार-बार देख रहे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;