
यंग सोनाक्षी सिन्हा का एक थ्रोबैक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' का अवार्ड के लिए उनके नाम की घोषणा करती है. ये थ्रोबैक वीडियो उस समय का है जब सोनाक्षी अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्मफेयर में आई थीं. बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी के साथ स्टेज पर 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' की अवॉर्ड की घोषणा करने आ थे, जब उन्होंने कहा इस बारे में मेरी बेटी बताएगी. उस समय सोनाक्षी ने 'दिल तो पागल है' फिल्म का नाम लिया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस थ्रोबैक वीडियो में देखा जा सकता है, सोनाक्षी अपने पिता के बगल में खड़ी हैं और पिता उन्हें दर्शकों से परिचित कराते हुए मजाक में कहते हैं, "ये मेरी दादी है" इसके बाद वह अवॉर्ड की घोषणा करने के लिए सोनाक्षी को माइक सौंप देते हैं.
चश्मे में क्यूट लग रही थी सोनाक्षी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उस समय का था, जब सोनाक्षी 10 साल की थी. आज जब हम सोनाक्षी को देखते हैं, तो वह फिट हैं और अपने लुक, ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी ने कोई फैंसी ड्रेस नहीं पहनी है, आंखों पर चश्मा है और बेबी कट स्टाइल में उन्होंने बाल बनाए हुए हैं, जिस पर एक काले रंग का हेयर बैंड पहना हुआ है. कुल मिलाकर कहें तो उस समय सोनाक्षी बेहद ही क्यूट और गोलू- मोलू लग रही थी.
लोगों ने वीडियो को देखकर दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ट्रेंड करता है. जिन - जिन लोगों ने इस वीडियो, उन्होंने जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, सोनाक्षी का लुक बिल्कुल वैसा जैसे हम बचपन में थे. दूसरे यूजर ने लिखा, सोनाक्षी कितनी प्यारी और शर्मीली लग रही है.
जानें- सोनाक्षी सिन्हा के वर्क फ्रंट के बारे में
सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की मशहूर ड्रामा फिल्म 'हीरा मंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं. नेटफ्लिक्स की यह सीरीज 1920-40 के दशक की भारतीय स्वतंत्रता क्रांति की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं