Rockefeller centre Christmas tree viral video: क्रिसमस आने से पहले ही अमेरिका के शहर रोशनी से जगमगाने लगे हैं. खासतौर से रॉकफेलर सेंटर. बहुत से लोग ये क्रिसमस के सीजन में रॉकफेलर सेंटर पर रोशन होने वाले क्रिसमस ट्री को बेहद खास मानते हैं. आपको बता दें कि रॉकफेलर सेंटर न्यूयॉर्क सिटी में है. यहां क्रिसमस ट्री रोशन होने का मतलब ये भी माना जाता है कि ये हॉलिडे सीजन का ऑफिशियल स्टार्ट है. क्रिसमस ट्री की लाइटिंग सेरेमनी हर साल होने वाला एक बड़ा इवेंट होता है, जिसे देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग न्यूयॉर्क पहुंचते हैं और रॉकफेलर सेंटर के इस शानदार इवेंट के चश्मदीद बनते हैं.
गजब:- 30 साल वालों को गिफ्ट में क्या दें, 7वीं क्लास के बच्चों के Suggestions सुन पकड़ लेंगे माथा
शानदार जलसे के साथ आगाज (Christmas In New York)
इस साल रॉक फेलर का क्रिसमस ट्री पचास हजार रंग बिरंगी लाइट्स से जगमगा रहा है. पिछले साल की तरह इस बार भी इस इवेंट को Kelly Clarkson ने ही होस्ट किया है. ये जलसा बेहद शानदार रहा, जो हर साल की तरह क्रिसमस ट्री के रोशन होने की सेरेमनी के साथ ही खत्म हुआ. ये एक बेहद खूबसूरत स्टार स्डट नाइट रही. बहुत से सितारों और ग्रुप्स ने इस इवेंट में खास पेशकश दी, जिसमें बैकस्ट्रीट बॉयज, जेनिफर हडसन, थालिया, राय समेत और भी स्टार्स शामिल थे.
गजब:- हेयरस्टाइलिस्ट ने महिला के सिर पर बना दी 9 फिट की चोटी, Guinness World Record में दर्ज कराया नाम
यहां देखें पोस्ट
The 2024 Rockefeller Center Christmas Tree is officially sparkling on Center Plaza ???? Are you planning to see it in person? pic.twitter.com/q6loym6IQB
— Rockefeller Center (@rockcenternyc) December 5, 2024
गजब:- क्रिसमस ट्री के नीचे छिपा बैठा था दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जहरीला सांप, देख घरवालों के उड़े होश
इस बार क्रिसमस ट्री में क्या है खास (Rockefeller Centre Christmas tree sparkles)
इस बार Norway spruce की तरह दिखने वाला ये क्रिसमस ट्री करीब 74 फीट ऊंचा रखा गया है, जो 43 फीट चौड़ा भी है. इस क्रिसमस ट्री का वजन है 11 टन. वेस्ट स्टॉकब्रिज, मेसाचुसेट्स के एक छोटे से शहर से इस क्रिसमस ट्री को यहां लाया गया है. क्रिसमस के जलसे के लिए इस खास ट्री को स्वरोस्की स्टार से सजाया गया है, जिसमें करीब तीन मिलियन क्रिस्टल्स लगे हैं. इस ट्री के रोशन होते ही न्यूयॉर्क के लोगों की हॉलिडे स्पिरिट जाग उठती है. इस खास स्पॉट पर लोग इसी ट्री के पास आइस स्केट भी करते देखे जाते हैं.
ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं