विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

एक बार फिर : ऋषि कपूर, ट्विटर और गालीगलौज - लेकिन इस बार 'चिंटू जी' को पाकिस्तान से मिली गालियां...

एक बार फिर : ऋषि कपूर, ट्विटर और गालीगलौज - लेकिन इस बार 'चिंटू जी' को पाकिस्तान से मिली गालियां...
ट्विटर पर ऋषि कपूर आमतौर पर 'चुभने वाली' बातें बेबाक कह देने के लिए मशहूर हैं...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान सिर्फ नफरत ही चाहता है...'
इस पर लाहौर की एक महिला ने उन्हें गाली दी, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया
उन्होंने इस महिला से अपनी भाषा पर काबू रखने के लिए कहा...
नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आमतौर पर 'चुभने वाली' बातें बेबाक कह देने के लिए मशहूर हैं... ऋषि आमतौर पर ढकी-छिपी बातें नहीं कहते, और उन्हें हमेशा यही शिकायत रहती है कि उनके व्यंग्य लोग समझ ही नहीं पाते... हाल ही में ऋषि कपूर पर आरोप लगा था कि वह गालीगलौज करने लगे हैं, वह भी महिलाओं से...

लेकिन इस बार ऋषि कपूर ने कुछ ऐसा लिखा, जिसे लेकर उन्हें गालियां दी गईं, और वह भी महिलाओं द्वारा... दरअसल, ऋषि ने एक ट्वीट में लिखा था कि किस तरह फिल्मों और खेल के ज़रिये भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बेहतर करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन 'पाकिस्तान सिर्फ नफरत ही चाहता है...' उनके इस ट्वीट का इशारा संभवतः भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की ओर था, जिसे सोमवार को पाकिस्तान में भारतीय जासूस बताकर मौत की सज़ा सुनाई गई थी...

इस ट्वीट के फौरन बाद पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से बहुत-से गुस्से से भरे ट्वीट ऋषि कपूर के खिलाफ लिखे गए, जिनमें से कई में उन्हें गालियां भी दी गईं... लाहौर की एक महिला ने उन्हें 'फ.... इग्नोरेंट' (जिसे जानकारी न हो) लिखा, जिससे ऋषि को भी गुस्सा आ गया, और उन्होंने इस महिला को अपनी भाषा पर काबू रखने के लिए कहा...

इसके बाद भी यह महिला नहीं रुकी, और उन्हें लेक्चर देती रही, और ऋषि भी तुर्की-ब-तुर्की जवाब देते रहे... आप भी पढ़िए, इन दोनों के ट्वीट...
 
rishi kapoor tweet
rishi kapoor tweet
rishi kapoor tweet

सिर्फ यही नहीं, एक अन्य महिला ने भी ऋषि के साथ गालीगलौज वाली भाषा में ही बात की, जिसे व्यंग्यात्मक तरीके से अभिनेता ने 'बेहद पढ़ी-लिखी महिला' बताया...
 
rishi kapoor tweet

इसके बाद इन महिलाओं के ट्वीट 'गायब' हो गए, तो ऋषि कपूर ने इस पर भी उन्हें नसीहत दी...
 
rishi kapoor tweet

लेकिन ऐसा भी नहीं था कि सभी ने ऋषि के ट्वीट पर गालीगलौज ही की हो... पाकिस्तान की ही एक महिला ने ऋषि के ट्वीट से सहमति जताई, जिसका जवाब ऋषि ने यह कहकर दिया कि इसी स्पिरिट (भावना) के साथ सोच को बनाए रखना चाहिए...
rishi kapoor tweet
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com