विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 02, 2023

संगीत उद्योग में क्रांति: Moinak Dutta ने अपने म्यूज़िक वीडियो में AI एनीमेशन को शामिल किया

म्यूज़िक वीडियो बनाने के क्रम में इन्होंने AI एनिमेशन का प्रयोग किया है. इनके गाने को लोग पसंद कर रहे हैं. यूं तो संगीत के क्षेत्र में कई ऐसे कलाकार और आर्टिस्ट हैं, जो तकनीक का इस्तेमाल कर वीडियो को सुंदर और बेहतरीन बनाते हैं.

Read Time: 2 mins
संगीत उद्योग में क्रांति: Moinak Dutta ने अपने म्यूज़िक वीडियो में AI एनीमेशन को शामिल किया

यूं तो संगीत के क्षेत्र में कई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. वीडियो और एनिमेशन के ज़रिए म्यूज़िक वीडियो को और बेहतरीन बनाया जा रहा है. अभी हाल ही में कोलकाता के एक कलाकार ने अपने वीडियो में AI एनिमेशन का इस्तेमाल किया है. इनका नाम मोइनाक दत्ता है. संगीत के लिए मोइनाक का प्रेम जगजाहिर है. समय के साथ इसका जुनून और मजबूत हो गया है. इन्होंने शैव्या के छद्म नाम के तहत अपने स्वयं के स्वतंत्र संगीत का निर्माण शुरू किया.

म्यूज़िक वीडियो बनाने के क्रम में इन्होंने AI एनिमेशन का प्रयोग किया है. इनके गाने को लोग पसंद कर रहे हैं. यूं तो संगीत के क्षेत्र में कई ऐसे कलाकार और आर्टिस्ट हैं, जो तकनीक का इस्तेमाल कर वीडियो को सुंदर और बेहतरीन बनाते हैं.

मोइनाक का हिट गीत, "जस्ट वाना बी ए गुड मैन," एक साइकेडेलिक मेटल मास्टरपीस है, जहां उन्होंने स्टेबल डिफ्यूजन एआई एनीमेशन का उपयोग करके संगीत वीडियो का निर्माण करते हुए निर्माण किया और गाया. वह अब अपने अगले गीत, "दुनिया की दर्शन," को अगले महीने रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें एक संगीत वीडियो है, जो एआई एनीमेशन के साथ संभव है की सीमाओं को धक्का देता है.

अपनी सफलता के बावजूद, मोइनाक आधार बना हुआ है और एआई एनीमेशन के भविष्य के बारे में एक गहरी जिज्ञासा बनाए रखता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बढ़ती गर्मी के बीच राहत के लिए ऑटो वाले ने लगाया कमाल का जुगाड़, लोग बोले- घर से बाहर निकलने की हिम्मत है तो जिंदा हो तुम
संगीत उद्योग में क्रांति: Moinak Dutta ने अपने म्यूज़िक वीडियो में AI एनीमेशन को शामिल किया
टेबल चेयर पर बैठ कर मजे से खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देख लोग बोले- इनसे टेबल मैनर्स सीख लो
Next Article
टेबल चेयर पर बैठ कर मजे से खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देख लोग बोले- इनसे टेबल मैनर्स सीख लो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;