विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

बढ़ती गर्मी के बीच राहत के लिए ऑटो वाले ने लगाया कमाल का जुगाड़, लोग बोले- घर से बाहर निकलने की हिम्मत है तो जिंदा हो तुम

दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. इस बीच कुछ शहरों खासकर दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद की तुलना करते हुए एक वीडियो रील काफी वायरल हो रही है.

बढ़ती गर्मी के बीच राहत के लिए ऑटो वाले ने लगाया कमाल का जुगाड़, लोग बोले- घर से बाहर निकलने की हिम्मत है तो जिंदा हो तुम
ऑटो का इको फ्रेंडली जुगाड़, हीटवेव अलर्ट के बीच तेज हुई ऑनलाइन बहस

देश भर में तेजी से बढ़ते तापमान ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक लू की लहर से राहत के आसार नहीं दिखते. आईएमडी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. इस बीच कुछ शहरों खासकर दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद की तुलना करते हुए एक वीडियो रील काफी वायरल हो रही है.

बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में रिकॉर्ड 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन सबके बावजूद कामकाजी लोग बाहर निकल रहे हैं. बाहर निकलने पर गर्मी और ऑटो, कैब, टैक्सी वगैरह यातायात के साधनों की दिक्कतों को लेकर तमाम लोग शिकायत कर रहे हैं. वहीं, इन दिनों वायरल वीडियो में दक्षिण भारत में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सड़कों पर एक खास प्रयोग का फायदा देखने को मिल रहा है.

हैदराबाद से गुरुग्राम और एनसीआर लें सीख 

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दिस इज गुरुग्राम नाम के अकाउंट से एक वीडियो रील पोस्ट की गई है. वीडियो में हैदराबाद की सड़कों पर पीछे कूलर लगा हुआ और छत पर खस और जूट की पट्टी लगाकर चल रहे पीले कलर के ऑटो रिक्शा को देखा जा सकता है. इस वीडियो पर लिखा गया है, 'टेम्परेचर 45 डिग्री के पार चला गया है. गुरुग्राम और एनसीआर यह हैदराबाद से सीख सकता है.'

यहां देखें वायरल वीडियो

'घर से बाहर निकलने की हिम्मत है तो जिंदा हो तुम...'

महज कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो रील ने लाखों ऑनलाइन यूजर्स का ध्यान खींचा है. इसे लगभग एक लाख लोगों ने अब तक पसंद किया है. वहीं लगभग 45 हजार यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है. वीडियो के डिटेल्स में लिखे 'घर से बाहर निकलने की हिम्मत है तो जिंदा हो तुम...' के जवाब में सैकड़ों यूजर्स ने मिले-जुले रिएक्शंस दिए हैं. कई यूजर्स ने इसमें शामिल करने के लिए दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम का लिस्ट में आगरा समेत और भी शहरों के नाम लिखे.

इको फ्रेंडली और वक्त की जरूरत है ये प्रयोग

वीडियो पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, 'हमारे यहां के ऑटो वालों को तो पहले 150 रुपये चाहिए.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'भले ही 45 डिग्री टेम्परेचर हो, लेकिन मुंबई में तो ऑटो वाले पहले म्यूजिक प्लेयर और डिस्को लाइट लगाएंगे.' तीसरे यूजर ने ऑटो वाले की साइड लेते हुए लिखा, 'लेकिन, दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस तो गैरकानूनी मॉडिफिकेशन को लेकर ऑटो वाले का ही चालान काट देगी.' चौथे यूजर ने इस प्रयोग को इको फ्रेंडली बताते हुए वक्त की जरूरत करार दिया. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने का मैसेज टाइप कर दिया.

ये भी देखें- PM Modi Interview | 4 June को Record तोड़ेगा Share Market: PM Modi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com