नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्वर्गीय नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन के पुत्र तथा टीवी की जानी-मानी शख्सियत राहुल महाजन ने रविवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक पोस्ट किया, जो लगभग तुरंत ही वायरल हो गया, क्योंकि अब से पहले राहुल ने खुद को राजनीति से कतई दूर रखा था, और अब उनके इस ट्वीट के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं...
राहुल ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए ट्वीट में लिखा, "एक नेता 13 साल मुख्यमंत्री रहा, दो साल से प्रधानमंत्री है, लेकिन उसके खिलाफ न बेशुमार संपत्ति बनाने के आरोप, न गबन और घोटाले के... आरोप हैं तो डिग्री और सूट के..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में किए गए इस ट्वीट को पिछले 24 घंटे में 2,100 से ज़्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है, और 1,700 से ज़्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं...
टीवी के कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुके राहुल की छोटी बहन पूनम महाजन ही अब तक पारिवारिक राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाती रही हैं, और मौजूदा समय में भी वह मुंबई उत्तर-मध्य संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की ओर से लोकसभा सदस्य हैं...
प्रमोद महाजन की वर्ष 2006 में उन्हीं के भाई द्वारा की गई हत्या के बाद से ही राहुल ने खुद को राजनीति से अलग-अलग रखा है, और टीवी पर भी वह अक्सर गलत कारणों से ही चर्चा में रहे हैं, लेकिन अब उनके इस ट्वीट से अटकलें भी लगनी शुरू हो गई हैं कि कहीं वह भी अपनी बहन की तरह राजनीति में ही तो नहीं आना चाहते हैं...
राहुल ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए ट्वीट में लिखा, "एक नेता 13 साल मुख्यमंत्री रहा, दो साल से प्रधानमंत्री है, लेकिन उसके खिलाफ न बेशुमार संपत्ति बनाने के आरोप, न गबन और घोटाले के... आरोप हैं तो डिग्री और सूट के..."
एक नेता 13 साल CM रहा, 2 साल से PM है. लेकिन उसके खिलाफ ना बेशुमार संपत्ति बनाने के आरोप ना गबन और घोटाले के. आरोप हैं तो डिग्री और सूट के.
— Rahul Mahajan (@TheRahulMahajan) May 15, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में किए गए इस ट्वीट को पिछले 24 घंटे में 2,100 से ज़्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है, और 1,700 से ज़्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं...
टीवी के कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुके राहुल की छोटी बहन पूनम महाजन ही अब तक पारिवारिक राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाती रही हैं, और मौजूदा समय में भी वह मुंबई उत्तर-मध्य संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की ओर से लोकसभा सदस्य हैं...
प्रमोद महाजन की वर्ष 2006 में उन्हीं के भाई द्वारा की गई हत्या के बाद से ही राहुल ने खुद को राजनीति से अलग-अलग रखा है, और टीवी पर भी वह अक्सर गलत कारणों से ही चर्चा में रहे हैं, लेकिन अब उनके इस ट्वीट से अटकलें भी लगनी शुरू हो गई हैं कि कहीं वह भी अपनी बहन की तरह राजनीति में ही तो नहीं आना चाहते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं