पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. इसके कारण उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है. इस बार उन्होंने ऐसा भाषण दिया, जिसको खूब शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तान के शौकत खानूम अस्पताल (Shaukat Khanum Hospital) में अपने भाषण में पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा कि एक इंजेक्शन लगने के बाद उनको नर्सें हूर नजर आने लग गई थीं. जिसके कारण वो फिर चर्चा में आ गए हैं.
उन्होंने भाषण के दौरान एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसको सुनकर लोग हैरान रह गए और कुछ लोग तो उनके सामने ही हंस पड़े. उन्होंने बताया कि जब वो दर्द से परेशान थे तो डॉक्टर ने उनको ऐसा इंजेक्शन लगाया, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई, वहां मौजूद नर्सें उनको हूर नजर आने लगीं. बता दें, साल 2013 में चुनाव प्रचार के दौरान वह स्टेज से गिर गए थे, जिसके बाद उनको शौकत खानूम अस्पताल ले जाया गया.
इमरान खान बोले- पीएम मोदी के सामने रखा था शांति प्रस्ताव लेकिन झेलना पड़ा अवरोध
उन्होंने कहा, ''मेरी पीठ की हड्डियां टूट गई थीं, मैं बहुत परेशान था... डॉक्टर आसिम ने मुझे नहीं पता कौन सा टीका लगाया. वो टीका ऐसा लगाया गया, मेरी परेशानी खत्म हो गई, दुनिया बदल गई... नर्सें मुझे हूरें नजर आने लगी.'' 27 जनवरी को इस वीडियो को यूट्यूब पर पाकिस्तानी न्यूज चैनल पब्लिक न्यूज ने पोस्ट किया है, जिसके अब तक 71 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
पाकिस्तान के PM इमरान खान पर बॉलीवुड डायरेक्टर का निशाना, बोले-उन्हें कोच होना चाहिए था पीएम नहीं...
देखें Video:
उनके इस बयान पर वो ट्रोल हो रहे हैं. पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर लिखा, ''पीएम इमरान को बस एक इंजेक्शन चाहिए नर्सों में हूर देखने के लिए...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं