विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2018

प्लेन के अंदर ही को-पायलट पी रहा था सिगरेट, फिर अचानक नीचे आने लगा विमान

चीन की एक फ्लाइट में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. यहां प्लेन का एक को-पायलट उड़ान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने लगा.

प्लेन के अंदर ही को-पायलट पी रहा था सिगरेट, फिर अचानक नीचे आने लगा विमान
प्लेन अचानक 35,000 फीट से 25,000 फीट तक नीचे उतर आता है.
नई दिल्ली: चीन की एक फ्लाइट में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. यहां प्लेन का एक को-पायलट उड़ान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने लगा. सिगरेट का धुआ प्लाइट में भरते ही विमान 35,000 फीट से 25,000 फीट तक नीचे उतर आया और इसके चलते ऑक्सिजन मास्क नीचे आ गए. चीनी मीडिया के मुताबिक ये घटना 10 जुलाई की है. ये विमान एयर चाइना का है. इस फ्लाइट में 153 यात्री सवार थे. 

एक झटके में इतने कम हो गए इन सेलिब्रिटी के फॉलोअर्स, जानिए इसके पीछे की वजह

साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक, एयर चाइना के एक आधिकारी ने घटना को लेकर बयान जारी किया है. आधिकारी ने कहा कि अगर जांच में पता चलता है कि को-पायलट ने नियमों का उल्लंघन किया है, तो कंपनी को-पायलट के खिलाफ गंभीरता से निपटेगी.'

उत्तर प्रदेश : होंडा सिटी कार से एक-एक कर उतरे 4 चोर, अमीरुद्दीन की फैक्ट्री से चुरा ले गए 15 बकरे

पीपुल्स डेली, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्ववीट कर जानकारी दी कि एविएशन अथॉरिटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि को-पायलट इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पी रहा था. सिगरेट के धुएं को फैलने से रोकने के लिए उसने एयर कंडीशनर भी बंद कर दिया था. ऐसा करते ही फ्लाइट अचानक ही नीचे आने लगी.

VIDEO: स्कूलों के एडमिशन में पूछा गया- पिता का पेशा संदिग्ध तो नहीं?

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com