विज्ञापन

ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई, फिर भी फूड डिलीवरी...सबसे पढ़े-लिखे डिलीवरी बॉय की कहानी वायरल

PhD food delivery rider: दुनिया के टॉप संस्थानों से पढ़ाई करने के बावजूद 39 वर्षीय शख्स एक बेहतर नौकरी न मिलने की वजह से अब वह फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं.

ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई, फिर भी फूड डिलीवरी...सबसे पढ़े-लिखे डिलीवरी बॉय की कहानी वायरल
ऑक्सफोर्ड से पढ़े इस युवक ने जॉब न मिलने पर चुनी फूड डिलीवरी की राह

PhD And Oxford Graduate Becomes Food Delivery Worker: चीन के 39 वर्षीय डिंग युआनझाओ (Ding Yuanzhao) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वजह है उनकी असाधारण शिक्षा और साधारण सी नौकरी. डिंग (जिन्हें सबसे पढ़ा-लिखा फूड डिलीवरी वर्कर कहा जा रहा है) ने दुनिया के टॉप संस्थानों से पढ़ाई की है, लेकिन एक बेहतर नौकरी न मिलने की वजह से अब वह फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं.

शानदार शैक्षणिक सफर (Oxford graduate delivery boy)

डिंग ने चीन की प्रतिष्ठित थिंघुआ यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में स्नातक किया. इसके बाद पेकिंग यूनिवर्सिटी से एनर्जी इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. यहीं नहीं, उन्होंने सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में PhD और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोडायवर्सिटी में डिग्री प्राप्त की.

इसके बावजूद नहीं मिली मनचाही नौकरी (overqualified delivery man)

इतनी शानदार शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बावजूद डिंग को मनचाही नौकरी नहीं मिल पाई. उन्होंने कई कंपनियों में बायोडेटा भेजे, 10 से ज्यादा इंटरव्यू दिए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर के तौर पर काम किया, लेकिन आखिरकार उन्हें फूड डिलीवरी की नौकरी करनी पड़ी. डिंग का मानना है कि नौकरी का प्रोफाइल किसी की योग्यता का पैमाना नहीं हो सकता. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, यह एक स्थिर नौकरी है जिससे मैं अपने परिवार को संभाल सकता हूं. मेहनत करने पर अच्छी कमाई भी हो जाती है और एक्सरसाइज भी हो जाती है. डिंग ने यह भी कहा कि वो बच्चों को ट्यूशन नहीं पढ़ा सकते, क्योंकि वो ज़्यादा मिलनसार नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम देने वाले छात्रों को सकारात्मक बने रहने की सलाह दी.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया (Ding Yuanzhao story)

इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग कह रहे हैं कि पढ़ाई का क्या फायदा, जब नौकरी ही न मिले. वहीं कुछ लोगों ने डिंग के साहस और व्यावहारिक सोच की तारीफ की. उनकी कहानी ये दिखाती है कि चाहे शिक्षा कितनी भी ऊंची क्यों न हो, जीवन में चुनौतियों से लड़ने की असली काबिलियत मायने रखती है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com