विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

इंटरनेट पर हर 10 भारतीय बच्चों में से पांच को मिलती है धमकी

नई दिल्ली: भारत में इंटरनेट खंगालने वाले हर 10 में से पांच बच्चों को ऑनलाइन धमकाया जाता है या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 25 देशों में कराए गए 'ग्लोबल यूथ ऑनलाइन बिहैवियर सर्वे' के मुताबिक, भारत में 8 से 17 वर्ष की उम्र के 53 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन धमकाया गया। इस तरह से भारत सर्वेक्षण में तीसरे पायदान पर रहा।

वहीं, चीन में 70 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन डराया-धमकाया गया। सिंगापुर में 58 प्रतिशत बच्चों ने इस तरह का जवाब दिया। यह सर्वेक्षण ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, पाकिस्तान, रूस, स्पेन, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 25 देशों में 7,600 बच्चों के बीच कराया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Children Bullied Online, Online Behaviour Of Users, इंटरनेट पर बच्चों को धमकी, इंटरनेट बिहेवियर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com