उड़ीसा में एक कोबरा 11 प्याज और एक मेंढक निगल लिया.
सोशल मीडिया में एक वीडियो ने सभी को हैरान कर रखा है. उड़ीसा में एक कोबरा 11 प्याज और एक मेंढक निगल लिया. गांव वालों के बुलाने पर सांप को काबू करने हिमांशु शेखर पहुंचे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा मुंह से प्याज निकाल रहा है. ये घटना अंगुल जिले के चेंदीपाढ़ा गांव में हुई.
गर्लफ्रेंड के सरप्राइज गिफ्ट ने खोला चीटर बॉयफ्रेंड का राज, बर्थडे पर कर रहा था ऐसा
ये कोबरा सुशांता बेहेरा के घर के अंदर से निकला था. हिमांशु शेखर ने कहा- जैसे ही मैंने कोबरा को देखा तो हक्का-बक्का रह गया. मैं सोच में पड़ गया कि सांप प्याज कैसे निगल सकता है. जिस वक्त मैंने कैमरा चालू किया तब तक कोबरा ने सिर्फ 2 प्याज ही निकाले थे.
मिया खलीफा, सनी लियोनी के इतने बड़े फैन हैं केरल के लोग, पोर्न स्टार बोला- लाजवाब
हिमांशु ने कहा- जैसे ही मैं कुछ सोच पाता उससे पहले ही कोबरा मुंह से प्याज निकालने लगा. जिसके बाद मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न इस अजीबोगरीब घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया जाए. लेकिन वीडियो में वो सिर्फ 2 ही प्याज निकाल पाया.
मजदूर ने गाया इतना सुरीला गाना, शंकर महादेवन बोले- कहां है ये? मुझे इसके साथ काम करना है
स्नैक हेल्पलाइन के जनरल सेकेट्री सुभेंदु मलिक ने NDTV को बताया- कोबरा मांसाहारी होते हैं. कभी-कभी वो फल और सब्जियां भी निगल जाते हैं. ठीक ऐसी ही खबर अप्रैल में आई थी जब कोबरा ने 7 अंडे निगलने के बाद बाहर निकाल दिए थे.
देखें video-
गर्लफ्रेंड के सरप्राइज गिफ्ट ने खोला चीटर बॉयफ्रेंड का राज, बर्थडे पर कर रहा था ऐसा
ये कोबरा सुशांता बेहेरा के घर के अंदर से निकला था. हिमांशु शेखर ने कहा- जैसे ही मैंने कोबरा को देखा तो हक्का-बक्का रह गया. मैं सोच में पड़ गया कि सांप प्याज कैसे निगल सकता है. जिस वक्त मैंने कैमरा चालू किया तब तक कोबरा ने सिर्फ 2 प्याज ही निकाले थे.
मिया खलीफा, सनी लियोनी के इतने बड़े फैन हैं केरल के लोग, पोर्न स्टार बोला- लाजवाब
हिमांशु ने कहा- जैसे ही मैं कुछ सोच पाता उससे पहले ही कोबरा मुंह से प्याज निकालने लगा. जिसके बाद मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न इस अजीबोगरीब घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया जाए. लेकिन वीडियो में वो सिर्फ 2 ही प्याज निकाल पाया.
मजदूर ने गाया इतना सुरीला गाना, शंकर महादेवन बोले- कहां है ये? मुझे इसके साथ काम करना है
स्नैक हेल्पलाइन के जनरल सेकेट्री सुभेंदु मलिक ने NDTV को बताया- कोबरा मांसाहारी होते हैं. कभी-कभी वो फल और सब्जियां भी निगल जाते हैं. ठीक ऐसी ही खबर अप्रैल में आई थी जब कोबरा ने 7 अंडे निगलने के बाद बाहर निकाल दिए थे.
देखें video-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं