विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

अखबारों से जाना जा सकता है भविष्य में मोटापे का स्तर!

अखबारों से जाना जा सकता है भविष्य में मोटापे का स्तर!
न्यू यॉर्क: आने वाले तीन वर्षो के बाद आपके देश में लोग और मोटे होंगे या दुबले इस बात का पता देश के प्रमुख अखबारों के जरिए आज ही लगाया जा सकता है। एक शोध में यह दावा किया गया है।

आपको यह भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन आपके देश में रह रहे लोग जो भी पढ़ते हैं उससे इसका अनुमान लगाया जा सकता है कि तीन साल बाद आपके देश में लोग और मोटे होंगे या दुबले।

शोधकर्ताओं ने न्यू यॉर्क टाइम्स और लंदन टाइम्स अखबारों में पिछले 50 वर्षो में प्रकाशित खाने-पीने से जुड़ी चीजों के विश्लेषण यह निष्कर्ष निकाला है कि वर्तमान में जो भी खाने-पीने की चीजें अखबारों में चलन में दिखाई होंगी, उससे आने वाले तीन वर्षो में उस देश के मोटापे के स्तर का अनुमान लगाया जा सकता है।

सैन लुइस ओबीस्पो स्थित कैलिफॉर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग के प्रफेसर और शोध के मुख्य लेखक ब्रेनन डेविस के अनुसार, 'अगर आपके अखबारों में मिठाइयों और स्नैक्स का ज्यादा जिक्र होता है और फलों-सब्जियों का कम जिक्र होता है तो आने वाले तीन वर्षो में आपके देश में मोटापे का स्तर बढ़ेगा।'

50 वर्षो के दौरान अखबारों में चलन में रहने वाले खाद्य पदार्थो पर अपनी नजर रखने वाले डेविस आगे कहते हैं, 'इसके उलट यदि मिठाइयों एवं स्नैक्स का जिक्र कम होता है और सब्जियों और फलों का जिक्र ज्यादा होता है तो आने वाले वर्षो में उस देश में मोटापे के स्तर में कमी आएगी।'

शोध में न्यू यॉर्क टाइम्स और लंदन टाइम्स में छपे लेखों में खाने-पीने से जुड़े शब्दों और हर देश की सालाना बॉडी मास इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण किया गया है। कोर्नेल फूड ऐंड ब्रैंड लैब के सहयोग से यह शोध किया गया।

शोध के मुख्य लेखक और कोर्नेल के निदेशक ब्रायन वेनसिंक का कहना है, 'वास्तव में अखबार किसी देश का मोटापा स्तर बताने वाले भविष्यवक्ता हैं। शुरुआती शोध सकारात्मक संदेश देता है कि ज्यादा सब्जियों का सेवन आपके वजन को कम करता है। वहीं, नकारात्मक पहलू है कि कुकीज का सेवन कम किया जाए।' शोध पत्रिका बीएमसी पब्लिक हेल्थ के ताजा अंक में यह शोध प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोटापा, शोध, Obesity, Research
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com