विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

वैज्ञानिकों ने प्‍लास्टिक से बने ऐसे रेशे विकसित किए जिससे बने कपड़े इंसान को रखेंगे कूल-कूल..

वैज्ञानिकों ने प्‍लास्टिक से बने ऐसे रेशे विकसित किए जिससे बने कपड़े इंसान को रखेंगे कूल-कूल..
लॉस एंजिलिस.: स्टैनफोर्ड के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक से बने किफायती रेशों का विकास किया है जिसे बुनकर पहनने वाले कपड़े बनाये जाएं तो वे हमारे शरीर को अधिक ठंडक प्रदान करेंगे और अभी हम जो कपड़े पहनते हैं, उसकी तुलना में ये ज्यादा आरामदेह होंगे. अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के फैब्रिक वैसे कपड़ों के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे, जो जलवायु में उष्णता बढ़ने पर भी हमारे शरीर को ठंडा रखेगे.

अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर यी कुई ने कहा, ‘लोग जहां रहते हैं या जहां काम करते हैं, उन परिसरों को ठंडा रखने के बजाय हम लोगों को ठंडा रखें तो इससे उर्जा की बचत होगी.’

नए तरह का यह रेशा कम-से-कम दो तरीकों से शरीर की गर्मी को उत्सर्जित करेगा और सूती कपड़ों की तुलना में इससे पहनने वाला करीब चार डिग्री  फारेनहाइट ठंडा महसूस करेगा. इस अध्ययन का प्रकाशन साइंस जर्नल में हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टैनफोर्ड, वैज्ञानिक, प्लास्टिक से बने रेशों, कपड़े, ठंडक, साइंस जर्नल, Stanford, Scientists, Plastic-based Textile, Cool, Cloth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com