विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2019

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला नया चांद, नाम रखा गया Hippocamp, मिला Neptune के पास

नेपच्यून (Neptune) के पास रहस्यमय चांद खोज निकाला है. SETI नाम की संस्था (SETI Institute in Mountain View) ने इस चांज की खोज की है. जिसका नाम हिप्पेकैंप (Hippocamp) रखा गया है.

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला नया चांद, नाम रखा गया Hippocamp, मिला Neptune के पास
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला Neptune के पास नया चांद.

सालों की महनत से वैज्ञानिकों ने नेपच्यून (Neptune) के पास रहस्यमय चांद खोज निकाला है. नेपच्यून सोलर सिस्टम का 8वां ग्रह है. इसे चौथा सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है. यहां हाइड्रोजन, हीलियम और मीथेन गैस पाई जाती है. SETI नाम की संस्था (SETI Institute in Mountain View) ने इस चांज की खोज की है. जिसका नाम हिप्पेकैंप (Hippocamp) रखा गया है. SETI वायुमंडल में चीजों के बारे में खोज करती है. हिप्पेकैंप (Hippocamp) चांद से काफी छोटा है. नेपच्यून (Neptune) में एक नहीं बल्कि 13 चांद हैं. 

नासा ने मंगल पर अपॉच्र्युनिटी रोवर को मृत घोषित किया, 15 साल का छूटा साथ

q706p8t8

नेप्च्यून (Neptune) के ही दूसरे चांद प्रोटियस को सबसे बड़ा माना जाता है. हिप्पेकैंप प्रोटियस (Proteus) के काफी करीब है. नेपच्यून के नए चांद का साइज करीब 18 मील है. यह भारत के इकलौते चांद से करीब 100 गुना छोटा है. वैज्ञानिकों की मानें तो प्रोटियस (Proteus) का टूटा हिस्सा ही हिप्पेकैंप (Hippocamp) हो सकता है, ये इससे बहुत करीब है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, कॉमेट प्रोटियस से टकराया होगा और टूटकर नया चांद बन गया होगा. हिप्पेकैंप काफी ठंडा है. नेप्च्यून का सबसे बड़ा चांद प्रोटियस भी काफी ठंडा है.

नासा का अंतरिक्ष यान अप्रैल में सूर्य के सबसे निकट पहुंचेगा

Seti इंस्ट्रिट्यूट इन माउनटेन व्यू के मार्क शोवॉल्टर ने कहा- 'सबसे पहले ये समझना मुश्किल था कि नेपच्यून में छोटा चांद कैसे मौजदू हो सकता है. पहले जिस जगह प्रोटियस था अब उस जगह हिप्पोकैंप है. लेकिन ये प्रोटियस से काफी छोटा है.' प्रोटियस और हिप्पोकैंप की बीच की दूरी 7,500 मील (12,070 किलोमीटर से ज्यादा) है. 

चंद्रमा पर नई खोज के लिए चीन के साथ मिलकर काम करेगा NASA

qhpott48

नासा एम्स रिसर्च के जैक लिसॉअर ने कहा- 'धूमकेतु के आबादी के अनुमानों के आधार पर, हमें पता है कि बाहरी सोलर सिस्टम के कई चांद पर धूमकेतु ने हमला किया होगा. जिससे एक चांद से कई चांद बन गए होंगे. धूमकेतु की वजह से कई चांद बुरी तरह ध्वस्त हो गए हैं.' हिप्पोकैंप का वर्णन ग्रीक पौराणिक कथाओं में है. इसका मतलब विशाल समुद्री जीव होता है. जो आगे से घोड़े की तरह और पीछे से मछली की तरह लगता है.

197 दिन स्पेस में रहने के बाद चलना भूल गया अंतरिक्ष यात्री, पैर रखते ही लड़खड़ाने लगे, देखें VIDEO

इस अध्ययन में  Seti के एम. शोवॉल्टर और आर. फ्रेंच, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के आई.डी पैटर, नासा एम्स रिसर्च सेंटर के जे. लिसॉअर शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com