
वॉशिंगटन:
नासा के शोध से प्रेरित गुरुत्वाकषर्ण रोधी सूट 'मिरैकल सूट' पूरी दुनिया में बच्चे के जन्म के बाद रक्तस्राव को रोकने में नव प्रसूताओं का काफी मदद कर रहा है। यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने दी है।
हर वर्ष कम से कम 70 हजार महिलाएं प्रसूति के दौरान अधिक रक्त स्राव से मर जाती हैं, जिनमें अधिकतर कम विकसित देशों की होती हैं, जहां प्रभावी इलाज, खून चढ़ाने और सर्जरी में विलंब होता है।
इससे पहले नासा के एमेस शोध केंद्र के शोधकर्ताओं ने महिला के शरीर के निचले हिस्से में गुरुत्वाकषर्ण रोधी सूट या जी सूट का प्रयोग करने का प्रस्ताव दिया था, जिसमें हवा से भरी थली का प्रयोग कर रक्त को बहने से रोका जाता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
हर वर्ष कम से कम 70 हजार महिलाएं प्रसूति के दौरान अधिक रक्त स्राव से मर जाती हैं, जिनमें अधिकतर कम विकसित देशों की होती हैं, जहां प्रभावी इलाज, खून चढ़ाने और सर्जरी में विलंब होता है।
इससे पहले नासा के एमेस शोध केंद्र के शोधकर्ताओं ने महिला के शरीर के निचले हिस्से में गुरुत्वाकषर्ण रोधी सूट या जी सूट का प्रयोग करने का प्रस्ताव दिया था, जिसमें हवा से भरी थली का प्रयोग कर रक्त को बहने से रोका जाता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नासा, मिरैकल सूट, गुरुत्वाकषर्ण रोधी सूट, प्रसूताओं की मदद, Anti-gravity Suit, G-suit, Miracle Suits, NASA, WHO