हमारे देश में लोग बड़ी-बड़ी चीजें जुगाड़ से संभव कर लेते हैं. कहते हैं कि आवश्कता ही आविष्कार की जननी होती है, ऐसे में जब जिसकी जरूरत पड़ जाए उसे फट से जुगाड़ लगाकर हासिल कर लेना हमसे बेहतर कोई नहीं जानता. स्विचबोर्ड या एक्सटेंशन बोर्ड न हो और मोबाइल चार्ज करना हो तो आखिर कुछ न कुछ जुगाड़ लगाना ही बनता है. ऐसे भी जुगाड़ देखने को मिले हैं, जब लोग बाइक को तांगा बना लेते हैं और बारात के लिए घोड़ी नहीं है तो लोग बिना घोड़ी के ही दूल्हे को घोड़ी पर बिठाने का जुगाड़ भी करते हुए देखे हैं. एक शख्स का ऐसा ही जुगाड़ू इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने वैगनआर कार से ट्रैक्टर बना डाला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने वैगनआर कार के पीछे के आधे हिस्सो को काटकर उसे टू सीटर कार बना दिया है. और उसमें सिर्फ दो पहिए लगे हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही शख्स ने एक खतरनाक जुगाड़ भी कर रखा है. उसने इस गाड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली जोड़ दी है. जब वो गाड़ी को चलाता है तो पीछे-पीछे ट्रॉली भी खींची चली आती है. लेकिन, इस दौरान कार की स्पीड बहुत कम रहती है. ऐसा लग रहा है मानो जैसे-तैसे वो किसी तरह से ट्रॉली को खींच पा रही है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mrkasganjhacker895425 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतकक 47 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और सैकड़ों लोग पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- अब ट्रैक्टर की भी जरूरत नहीं है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वो सब ठीक है लेकिन स्पीड में ब्रेक कैसे लगाओगे. दूसरे यूजर ने लिखा- पूरा ट्रैक्टर समाज डरा हहुआ है. तीसरे यूजर ने लिखा- ट्रॉली खाली है इसीलिए चल रही है, लोड करके देखो तो पता चलेगा.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं