विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2021

मकर संक्रांति पर आर्टिस्ट की अनोखी कला, बनाई सोने-चांदी की मिनिएचर काइट, मांझा और फेस मास्क- देखें Photos

हैदराबाद के इस कलाकार ने सोने और चांदी की लघु पतंग (miniature silver or gold kite) बनाई है, जो देखने में ही काफी अनोखी लग रही है. ऐसी पतंग आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.

मकर संक्रांति पर आर्टिस्ट की अनोखी कला, बनाई सोने-चांदी की मिनिएचर काइट, मांझा और फेस मास्क- देखें Photos
मकर संक्रांति पर आर्टिस्ट की अनोखी कला, बनाई सोने-चांदी की मिनिएचर काइट, मांझा और फेस मास्क
हैदराबाद:

मकर संक्रांति (Makara Sankranti) का त्यौहार हमारे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा भी काफी पुरानी है. इस दिन देशभर में लोग पतंग जरूर उड़ाते हैं. ऐसे में हर तरफ बाजारों में रंग-बिरंगी और कई नई-नई वैराएटी की पतंगे बिक रही हैं. कुछ लोग तो इस बार पतंगों के जरिए कई तरह के खास संदेश भी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों ने कई किस्म की पतंगे तैयार की हैं, जिनमें कोरोना वायरस, पीएम मोदी और सुपर हीरोज और विराट अनुष्का वाली पतंगे भी शामिल हैं. ऐसे में हैदराबाद के एक कलाकार ने एक अनोखी पतंग बनाई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

हैदराबाद के इस कलाकार ने सोने और चांदी की लघु पतंग (miniature silver or gold kite) बनाई है, जो देखने में ही काफी अनोखी लग रही है. ऐसी पतंग आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. पतंग के अलावा इस आर्टिस्ट ने सोने और चांदी से मिनिएचर मांझा और फेस मास्क (Face Mask) भी बनाया है. सोने-चांदी से बनी इस पतंग और मांझे का वजन 2.58 ग्राम है. आर्टिस्ट का कहना है कि, "हर साल, मैं लघु चांदी या सोने की पतंग और मांझा बनाता हूं और त्यौहार के बाद तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateswara in Tirupati) को अर्पित करता हूं. पतंग और मांझा का वजन 2.58 ग्राम है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com