विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

Pune में लगाया गया ऐसा स्पीड ब्रेकर, रॉन्ग साइड से आए तो हो जाएगा टायर पंक्चर

महाराष्ट्र के पुणे शहर ने कुछ ऐसा किया है जिससे कोई भी रॉन्ग साइड में गाड़ी लाने की गलती न करेगा. पुणे क अमनोरा पार्क टाउन की सड़क पर डिवाइडर की जगह ऑटोमैटिक मूवेबल मेटल ब्रेकर (मेटल की कीलें) लगाए गए हैं.

Pune में लगाया गया ऐसा स्पीड ब्रेकर, रॉन्ग साइड से आए तो हो जाएगा टायर पंक्चर
यहां गलत साइड में चलाने पर गाड़ी हो जाती है पंक्चर.
नई दिल्ली: कई बार ऐसा देखा जाता है कि ट्रैफिक का पालन न करने के कारण कई ऐसे हादसे होते हैं जिसमें लोगों को अपनी जान गंवा देनी पड़ती है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए महाराष्ट्र के पुणे शहर ने कुछ ऐसा किया है जिससे कोई भी रॉन्ग साइड में गाड़ी लाने की गलती न करेगा. पुणे क अमनोरा पार्क टाउन की सड़क पर डिवाइडर की जगह ऑटोमैटिक मूवेबल मेटल ब्रेकर (मेटल की कीलें) लगाए गए हैं.

रोबोट को KISS करने की कोशिश करने लगा ये हॉलीवुड स्टार, देखिए क्या हुआ फिर

जो स्पीड ब्रेकर का काम तो करेगा ही, साथ ही रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ियों के टायर को भी फाड़ देगा. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यहां रॉन्ग साइड से आने से कई हादसे हुए जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. ऐसी व्यवस्था करने वाला पुणे देश का पहला शहर बन चुका है. हादसों से निजाद पाने के लिए पुणे ट्रैफिक पुलिस ने ऑटोमैटिक मूवेबल मेटल ब्रेकर लगा दिए. देखा जा सकता है कि जो लोग सही ट्रैक पर गाड़ी चला रहे हैं उनके लिए ये स्पीड ब्रेकर का काम करेगा. जो रॉन्ग साइड से आएंगे उनके लिए आगे लंबी और नुकीली कीलें लगाई गई है. जो भी आने की कोशिश करेगा तो उसका टायर फट जाएगा. 

IPL का नाम सुनते ही झूम उठे क्रिस गेल, पंजाबी गाने पर किया भांगड़ा

ऑटोमैटिक मूवेबल मेटल ब्रेकर लगाने के बाद हादसों में कमी आई है. कोई रॉन्ग साइड से अब आने की कोशिश नहीं कर रहा है. मूवेबल मेटल ब्रेकर की कीमत करीब 1.50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. यही नहीं पुणे के बाद बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद भी ऑटोमैटिक मूवेबल मेटल ब्रेकर लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

VIDEO: रोहित शर्मा ने किया एलियन के साथ डांस, देखकर आपको भी आ जाएगा मजा

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com