विज्ञापन

इस छोटी बच्ची के एटीट्यूड के सामने फेल हैं साउथ दिल्ली की लड़कियां, अपने अदाओं से किया सबको दीवाना

सोशल मीडिया पर इस छोटी बच्ची का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह 'मेरे सैयां की बंदूक चले धाएं- धाएं' गाना गाती नजर आ रही है. बच्ची की अदाओं ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.

इस छोटी बच्ची के एटीट्यूड के सामने फेल हैं साउथ दिल्ली की लड़कियां, अपने अदाओं से किया सबको दीवाना

सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के कई क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद भी बार-बार देखना मन करता है. बच्चों की क्यूट सी हरकतें मन को काफी खुश कर देती है. वहीं ऐसी ही छोटी बच्ची का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची बड़े ही क्यूट तरीके से गाती नजर आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक छोटी बच्ची बेड पर आराम से खड़ी है और 'मेरे सैयां की बंदूक चले धाएं- धाएं' गा रही है.

वीडियो ने लूट लिया दिल

वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची जिस अंदाज में गाना गा रही है, उसे देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे. यही नहीं बच्ची गाने के साथ-साथ डांस के स्टेप भी करती नजर आ रही है, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि उसे गाने और नाचने का काफी शौक है. वहीं बच्ची के कमाल के एक्सप्रेशन और एटीट्यूड के सामने तो साउथ दिल्ली की लड़कियां भी फेल हो जाएगी. जिस गाने को बच्ची गा रही है, वह आज से सात महीने पहले रिलीज किया गया था, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और प्रांजल दहिया मुख्य किरदार में नजर आए.

यहां देखें वीडियो

शेयर किए गए इस वीडियो को 44  हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया गया है. लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कितनी गोलू- मोलू बच्ची है और कितना टैलेंट है', एक अन्य ने लिखा, 'इतनी क्यूट बच्ची को देखकर मन खुश हो गया', वहीं एक अन्य ने लिखा कि, 'बच्ची ने तो ओरिजनल सॉन्ग से अच्छा गाया है.'

बता दें कि, यह वीडियो gurmelsinghvlog के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके 27.5 फॉलोअर्स हैं और इस अकाउंट पर बच्ची के काफी क्यूट वीडियो शेयर किए जाते हैं. बच्ची के हर एक वीडियो पर हजारों और लाखों में व्यूज आते हैं. हजारों लोग वीडियो को शेयर भी करते हैं. बता दें कि, बच्ची का नाम इशिता कौर है और ये अकाउंट उनके पिता की द्वारा मैनेज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: