विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2020

चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया...

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर पांच (Sector 5) में घूमते तेंदुए (leopard) को सोमवार को वन्यजीव अधिकारियों ने सुरक्षित पकड़ लिया. सोमवार की सुबह तेंदुआ रिहायशी इलाके में टहलता हुआ दिखा जिसके बाद पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की

चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया...
चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ.
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर पांच (Sector 5) में घूमते तेंदुए (leopard) को सोमवार को वन्यजीव अधिकारियों ने सुरक्षित पकड़ लिया. सोमवार की सुबह तेंदुआ रिहायशी इलाके में टहलता हुआ दिखा जिसके बाद पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. हालांकि कोरोना वायरस से देशव्यापी बंद में केंद्रशासित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. कैमरा युक्त ड्रोन से तेंदुए पर नजर रखी जा रही थी.

वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को बेहोशी की दवा दी गई और उसके बाद उसे पिंजड़े में बंद करके ट्रक से ले जाया गया. बचाव अभियान में शामिल विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने बचाव अभियान में छत्तबीड़ चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक का भी सहारा लिया.

उनसे जब पूछा गया कि क्या शिवालिक पहाड़ी से यह वन्यजीव शहर की ओर आया तो उनका जवाब था कि वह अभी इसका पता लगा रहे हैं. उन्हें कुछ स्थानों पर पंजों के निशान मिले हैं और वह इसके जरिए जानवर के मार्ग की खोज कर रहे हैं.

सेक्टर तीन के पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया, ''रविवार को सेक्टर पांच इलाके में मैंने कुछ हिरणों को सड़क पार करते हुए देखा था.''

गौरतलब है कि लाकडाउन के कारण पिछले कुछ दिनों में जानवरों को सड़कों पर घूमते देखा गया है. इनमें विलुप्त प्राय: जंगली जानवर भी शामिल हैं. नोएडा में एक मॉल के बाहर रोड पर नीलगाय को घूमते पाया गया था जबकि केरल के कोझिकोड में गंध बिलाव को देखा गया था जो कि दुर्लभ जानवरों की श्रेणी में आता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्या आप भी पब्लिक पोर्ट्स पर चार्ज करते हैं अपना फोन? अगर हां तो हो सकता है इतना भारी नुकसान
चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया...
पहले जलेबी चखेंगे फिर कंप्लेंट लिखेंगे...यूपी पुलिस की इस अतरंगी डिमांड ने मचा दी खलबली, इससे पहले 'आलू' की डिमांड ने बटोरी थी चर्चा
Next Article
पहले जलेबी चखेंगे फिर कंप्लेंट लिखेंगे...यूपी पुलिस की इस अतरंगी डिमांड ने मचा दी खलबली, इससे पहले 'आलू' की डिमांड ने बटोरी थी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com