विज्ञापन

खुले आसमान में कपल मना रहा था शादी की सालगिरह, तभी ईरान ने इजरायल पर छोड़ दी मिसाइल, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

खुले आसमान के नीचे एक कपल शादी की सालगिरह इन्जॉय कर रहा था, तभी उनके ऊपर से ईरान की इजरायल पर छोड़ी मिसाइल कैमरे में कैद हो गई. देखें यह वायरल हो रही तस्वीरें.

खुले आसमान में कपल मना रहा था शादी की सालगिरह, तभी ईरान ने इजरायल पर छोड़ दी मिसाइल, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
वेडिंग एनिवर्सरी मना रहा था कपल तभी पीछे गिर रही थी मिसाइल

Lebanese Couple Viral Photo: ईरान-इजरायल वॉर दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है. इस वॉर से दोनों देशों की जनता का जीना दूभर हो गया है. इस वॉर से मौत के मंजर की ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसने लोगों की रूह कंपा दी है. अब इस वॉर से एक ऐसी तस्वीर भी आई है, जो बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में एक लेबनानी कपल खूब सज-धजकर चांदनी रात के खुले आसमान के नीचे शादी की सालगिरह मना रहा है. अब तस्वीर में चौंकाने वाली बात यह है कि कपल के बैकग्राउंड में 180 बैलेस्टिक मिसाइल आसमान में चमकती दिख रही हैं, जो ईरान ने इजरायल पर छोड़ी हैं. अब सोशल मीडिया यह तस्वीर मिसाइल से भी तेज दौड़ रही है. इस तस्वीर को खुद इस शख्स ने शेयर किया है और साथ ही ईरान का शुक्रिया अदा भी किया है.

हमले बीच मनाई शादी की सालगिरह  (Couple Celebrating Wedding Anniversary)

इस शख्स ने अपने चाफिक नामक एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर अपनी यह यादगार तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में शख्स को ब्लैक सूट में और लड़की को व्हाइट गाउन में देखा जा रहा है. दोनों एक-दूजे के गले लगे हुए हैं. इस खूबसूरत और अनएक्सपेक्टेड तस्वीर के कैप्शन में इस शख्स ने लिखा है, 'इस सालगिरह को शानदार बनाने के लिए आपका शुक्रिया ईरान'. इस तस्वीर पर अब लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. कई लोगों ने इस कपल को शादी की बधाई दी है, तो कईयों ने इस कपल को ट्रोल भी किया है. कई यूजर्स इस तस्वीर को एडिटेड भी बता रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

लोगों का सनका माथा (Couple Celebrating while Iranian Missiles)

एक यूजर ने इस तस्वीर पर लिखा है, 'कपल का यह दावा बिल्कुल भी यकीन करने के लायक नही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मैं जानता हूं अब आप इस तस्वीर को पूरी जिंदगी लोगों को दिखाते फिरेंगे, खैर शादी की सालगिरह मुबारक हो'.  तीसरे यूजर ने लिखा है, 'फेक फोटो'. एक और लिखता है, यह तो फोटोशॉप्ड है'. एक और यूजर ने भी इसे एडिटेड फोटो बताया है. बता दें, यह तस्वीर 2 अक्टूबर को शेयर की गई है और ईरान ने बीते मंगलवार को यह इजरायल पर मिसाइल छोड़ी थी.

ये भी देखें:-Zoo में अचानक भौंकने लगे पांडा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com