
हुंडई का लोगो ग्राहक और कंपनी के बीच हाथ मिलाने का प्रतीक है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हर कंपनियों के लोगो के पीछे एक दिलचस्प कहानी है
कंपनियां अपने लोगो के जरिए कंपनी के उदेश्य को दर्शाते हैं
लोगो देखकर हम जो समझते हैं उसके पीछे कुछ और कहानी होती है

टोयटा (TOYOTA): ऑटो मोबाइल कंपनी टोयटा के लोगो में बनी तीन आकृतियां 'ग्राहकों का दिल और टोयोटा के दिलों का मिलन दिखाता है. साथ ही बैकग्राउंड का स्पेस अंतहीन भावी संभावनाएं.' लेकिन इससे भी ज्यादा आकर्षक बात ये है कि आप गौर से देखेंगे, तो इस लोगो में टोयोटा (TOYOTA) की पूरी स्पेलिंग नजर आ जाएगी.

एलजी (LG): इस कंपनी के लोगो में आपको LG स्पष्ट रूप से लिखा होता है. साथ ही इसमें आंख मारता हुए एक मुस्कुराता चेहरा दिखेगा. इस लोगो में L से नाक बनी हुई है और बिंदू यहां आंख दिखा रहा है. इस लोगो के जरिए कंपनी संदेश देना चाहती है कि वह ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहती है.


बास्किन रॉबिन्स (Baskin-Robbins): आइस्क्रीम के लिए दुनिया भर में चर्चित इस कंपनी के लोगो में BR नीले और गुलाबी रंग से लिखा होता है. यह कंपनी के नाम बास्किन रॉबिंस का सूचक है. इस लोगो को गौर से देखेंगे तो आपको यह 31 लिखा हुआ दिखेगा. दरअसल बास्किन रॉबिन्स 31 फ्लेवर के आइस्क्रीम बनाती है.

सोनी (Sony): इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ऐसा लोगो बनाना चाहती थी, जिसमें एनालॉग और डिजिटल टेक्नोलॉजी एकसाथ दिखे. इसलिए लोगो का पहला हिस्सा एनालॉग वेव दिखा रहा है, जबकि दूसरा बाइनरी. यह एक ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज है, जिसमें 1 और 0 का इस्तेमाल ज्यादा है.

अमेजन (amazon): ई-कॉम कंपनी अमेजन का लोगो शुरुआत में देखकर लगा होगा कि ये तीर एक मुस्कुराहट दिखा रहा है, जो कंपनी अपने ग्राहकों के चेहरे पर लाना चाहती है, लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो ये तीन A से लेकर Z तक जा रहा है. इसका मतलब ये है कि आपको अमेजन पर सबकुछ मिलेगा.


गूगल (Google): दुनिया की सबसे बड़ी सर्च ईंजन कंपनी गूगल के लोगो में आपको चार प्राइमरी (प्राथमिक) रंग नजर आएंगे, जिनके बाद अचानक सेकेंड्री माने जाने वाले रंग हरे में बना L आता है. गूगल यहां दिखाना चाहती थी कि वो तय नियमों के मुताबिक नहीं चलना चाहती. साथ ही रंगीन लोगो होने के बावजूद वो भारी-भरकम नहीं दिखता.

एसबीआई (SBI): भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लोगो में आपने देखा होगा कि नीले रंग के गोलाकार आकृति में एक एक हिस्सा खुला हुआ है. दरअसल, इस लोगो का मतलब है कि इस बैंक में पैसे आने के बाद उसके निकलने का एक ही रास्ता है, वह ग्राहक खुद है. यानी इस लोगो के जरिए एसबीआई ग्राहको को भरोसा दिलाने की कोशिश करता है कि आपका पैसा इस बैंक में पूरी तरीके से सुरक्षित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं