
SBI PO Bharti 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्द अप्लाई कर लें. क्योंकि आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों के पास केवल एक सप्ताह बचा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें. इस वैकेंसी प्रक्रिया के तहक कुल 541 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 500 रेगुलर और 41 बैकलॉग वैकेंसी शामिल होगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए.साथ ही जो उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 30 सितंबर 2025 तक डिग्री पूरी कर चुके हों. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के पास आयु सीमा में छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं SC, ST और दिव्यांग कैटगरी के लिए आवेदन निशुल्क है.
कितनी होगी सैलरी
प्रोबेशनरी ऑफिसर की शुरुआती बेसिक सैलरी 48,480 रुपये तय की गई है, जिसमें अन्य अलावेंस और सुविधाओं के साथ सीटीसी लगभग 20.43 लाख सालाना तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें-Elon Musk School: एलन मस्क के स्कूल में 1 घंटे की फीस लाखों में, यहां नहीं होती फिजिकल क्लासेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं