विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2019

खिलाड़ी ने विकेट लेने के बाद दिखाया 'Babaji Ka Thullu', कपिल शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO

वेस्टइंडीज के स्पिनर एश्ले नर्स (Ashley Nurse) ने विकेट लेने के बाद अजब-गजब तरीके से जश्न मनाया. उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की तरह 'बाबा जी का ठुल्लू' (Babaji ka Thullu) दिखाया.

खिलाड़ी ने विकेट लेने के बाद दिखाया 'Babaji Ka Thullu', कपिल शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO
खिलाड़ी ने विकेट लेने के बाद दिखाया 'बाबाजी का ठुल्लू', देखें Viral Video

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ग्राउंड पर गजब तरीके से जश्न मनाते हैं. इस बार वेस्टइंडीज के स्पिनर एश्ले नर्स (Ashley Nurse) ने विकेट लेने के बाद अजब-गजब तरीके से जश्न मनाया. उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की तरह 'बाबा जी का ठुल्लू' (Babaji ka Thullu) दिखाया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 (Caribbean Premier League 2019) का फाइनल मुकाबला 12 अक्टूबर को गयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोज ट्राइडेंट्स (Guyana Amazon Warriors Vs Barbados Tridents) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को बारबाडोज ने 27 रन से जीत लिया.

गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा के Baby Shower की फोटो हुई वायरल, इस अंदाज में दिखा कपल

बारबाडोज ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) की तरफ से खेलते हुए एश्ले नर्स (Ashley Nurse) ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. बल्लेबाजी में भी उन्होंने 15 गेंद पर 19 रन जड़े. उन्होंने विरोधी टीम के शानदार बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन को आउट किया. विकेट लेने के बाद उनके जीत के जश्न का वीडियो वायरल हो गया. विकेट लेते ही वो कपिल शर्मा की तरह 'बाबा जी का ठुल्लू' (Babaji ka Thullu) दिखाने लगे. कपिल शर्मा भी इस वीडियो को देखकर हंस पड़े.

कपिल शर्मा ने बॉलीवुड सिंगर का उड़ाया मजाक, कहा- चेहरा देखकर ऐसा लगता है जैसे...यूं मिला करारा जवाब

देखें VIDEO:

एश्ले नर्स ने पिछले साल की तरह के जश्न का कारण बताया था. उन्होंने कहा था, ''इस तरह के जश्न का जिम्मेदार मेरा भारतीय दोस्त सनी सोहल है. मैं उनसे कैरेबियन प्रीमियर लीग में मिला. उन्होंने कहा था जब भी मैं विकेट लूं तो बाबा जी का ठुल्लू दिखाऊं.''

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था. बारबाडोज ट्रिडेंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 171 रन बनाए. जवाब में गयाना अमेजन वॉरियंस 144 रन ही बना सका. 27 रन से बारबाडोज मुकाबला जीत गया और 2019 का सीपीएल चैम्पियन बन गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com