विज्ञापन

Video: हाईवे पर रायफल लहराते हुए महिला ने बनाई Reel, बुंदेलखंडी गीत पर दबदबा दिखाते हुईं वायरल

Rifle Wali Reel video: वायरल वीडियो में एक महिला रायफल के साथ दबंग स्टाइल में NH-34 पर रील बनाती नजर आ रही है, जिसे देखकर कुछ यूजर्स हैरान हैं, वहीं कुछ खूब मौज ले रहे हैं.

Video: हाईवे पर रायफल लहराते हुए महिला ने बनाई Reel, बुंदेलखंडी गीत पर दबदबा दिखाते हुईं वायरल

Woman Made Reel With Rifle On Nh 34 In Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एनएच-34 हाईवे पर रायफल के साथ दबंगई स्टाइल में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो में महिला बुंदेलखंडी गाने पर रायफल थामे स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आ रही है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.  

यहां देखें वीडियो

वीडियो में महिला के हाथ में रायफल साफ नजर आ रही है और उसके पीछे हाईवे पर गुजरते वाहन भी दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला का नाम शालिनी पांडेय है और वीडियो में खुद ही अपना नाम भी डाला है. वीडियो में UP-74, कन्नौज हाइवे कानपुर-दिल्ली लिखा गया है, जिससे लोकेशन की पुष्टि होती है.

पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान (woman with rifle video)

महिला द्वारा खुलेआम रायफल के साथ रील बनाना अब पुलिस की नजर में आ गया है.कन्नौज पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रायफल लाइसेंसी (Rifle Reel Dabangg style woman) है या नहीं, यदि है तो लाइसेंस किसके नाम पर है और महिला को यह हथियार कहां से मिला

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ और सवाल (license wali rifle video)

जहां एक ओर वीडियो को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग इस वीडियो को पावरफुल और बोल्ड बता रहे हैं तो कुछ इसे कानून तोड़ने वाला स्टंट कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब तो हर कोई रील स्टार बनना चाहता है, चाहे लाइफ दांव पर क्यों न लगानी पड़े.

कानून क्या कहता है? ( NH-34 reel viral)

भारतीय आर्म्स एक्ट 1959 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर घूमना, उन्हें स्टाइल के लिए दिखाना या सोशल मीडिया पर प्रचार करना कानूनन अपराध है. ऐसे मामलों में लाइसेंस रद्द हो सकता है और जुर्माना या जेल की सजा का भी प्रावधान है. यह मामला ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, बल्कि एक नई बहस भी शुरू कर रहा है. क्या रील की दुनिया के चक्कर में लोग कानून और सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com