विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2018

IPL 2018: राशिद खान ने की रहस्यमयी गुगली, देखते रह गए हार्दिक पंड्या

IPL 2018 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. राशिद खान ने ऐसी गुगली फेकी जिसको देख हार्दिक पंड्या भी हैरान रह गए.

IPL 2018: राशिद खान ने की रहस्यमयी गुगली, देखते रह गए हार्दिक पंड्या
राशिद खान की गुगली देख हैरान रह गए हार्दिक पंड्या.
IPL 2018 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने छोटा स्कोर बनाने के बाद भी जीत हासिल की. सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर (118 रन) खड़ा किया. जिसके बाद हैदराबाद ने ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. राशिद खान ने ऐसी गुगली फेकी जिसको देख हार्दिक पंड्या भी हैरान रह गए. बता दें, हार्दिक पंड्या उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे थे जिस वक्त क्रीज पर टिकने की सख्त से सख्त जरूरत थी. 

Anushka Sharma ने फिर पहनी विराट कोहली की टी-शर्ट, दिखाया ऐसा टशन

जैसे ही हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने उतरे तो सामने गेंदबाज थे राशिद खान. जो शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. पोलार्ड को आउट करने के बाद राशिद ने हार्दिक को ऐसी गुगली फेकी कि वो भी उलझ गए. बॉल स्टम्प्स पर लगते-लगते बच गई. उनकी बॉल देखने के बाद हार्दिक भी हैरान रह गए. वो राशिद को देखने लगे. राशिद ने धीरे से मुस्कुरा दिया जिसके बाद वो भी हंसने लगे.

IPL 2018: बच्चों ने दूर से विराट कोहली से मांगी ऐसी चीज, पास आकर किया ऐसा

देखें वीडियो-
 
बता दें, इस मैच में राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. उन्होंने 16 बॉल डॉट निकाली. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: