विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

IPL 2018: MS Dhoni ने की प्रिया प्रकाश की नकल, ऐसे मटकाईं आंखें

आईपीएल शुरू होते ही सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है वो हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी.

IPL 2018: MS Dhoni ने की प्रिया प्रकाश की नकल, ऐसे मटकाईं आंखें
Priya Prakash Varrier को कॉपी करते नजर आए धोनी.
  • Priya Prakash Varrier को कॉपी करते नजर आए धोनी.
  • उनकी दोस्त सपना भावनानी ने अपलोड की तस्वीर.
  • आरसीबी के खिलाफ 70 रन बनाकर बने थे हीरो.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आईपीएल 2018 की जंग जारी है, खिलाड़ी चैम्पियन बनने की जंग में भिड़ चुके हैं साथ ही वो मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं. विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक सभी खिलाड़ी ग्राउंड के बाहर भी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. आईपीएल शुरू होते ही सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है वो हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी. ग्राउंड में परफॉर्मेंस की बात हो या फिर बाहर मस्ती. हर जगह वो सुर्खियां बटौर रहे हैं. 

IPL 2018: मैच देखने आई तो खुश दिखीं अनुष्का, धोनी के छक्कों को देख उतरा चेहरा, देखें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 70 रन मारने के बाद धोनी ने अब कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. धोनी बिलकुल प्रिया प्रकार वारियर को कॉपी करते नजर आए. कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकार वारियर का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो अनोखे अंदाज में आंखें मटकाती नजर आ रही थीं. इस बार धोनी ने प्रिया को कॉपी करने की कोशिश की. ये तस्वीर धोनी की खास दोस्त सपना भावनानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया है. जिसमें धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेस में खड़े हैं और आंखों से कूल अंदाज में इशारे कर रहे हैं. 

IPL 2018: MS Dhoni ने जड़ा छक्का तो दूर से साक्षी ने किया ये इशारा, फिर हुआ ये चमत्कार
 
ms dhoni

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें धोनी ने 70 रन की पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने न सिर्फ मैच जिताया बल्कि बता दिया उनमें कितना दम है. मैच में सबसे रोमांचक पल था आखिरी ओवर, जिसमें 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे. धोनी ने छक्का मारकर मैच जिताया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com