नवजोत सिंह सिद्धू चर्चा में हैं, उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा को छोड़कर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। सिद्धू काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से नाराज़ चल रहे थे। राजनीति के बाहर सिद्धू का जो अवतार हमारे सामने आता है उसे देखकर लगता नहीं कि बात-बात पर मुहावरे और कॉमेडी शो में ज़ोर ज़ोर से हंसने वाला यह शख्स भी किसी से नाराज़ हो सकता है।
हाल ही में लोकप्रिय 'कपिल शर्मा शो' पर सिद्धू की पत्नी को आमंत्रित किया गया था। बता दें कि सिद्धू अपना नाम अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ साझा करते हैं और वह पंजाब में भाजपा की मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य) हैं। 2012 में पंजाब चुनाव के दौरान एक वेबसाइट ने जब डॉ. कौर से पूछा कि एक ही नाम होने की वजह से क्या घर पर कोई गड़बड़ नहीं होती तो उनका जवाब था - 'घर पर मैं उन्हें शेरी और वह मुझे नोनी कहकर बुलाते हैं।'
'भक्ति याद आ जाती है..'
खैर, कपिल शर्मा के शो में आईं नवजोत कौर ने सिद्धू की कई बार 'पोल' खोली और यह भी बताया कि किस तरह इतना मनमौजी दिखने वाला यह शख्स किसी ज़माने में बेहद शर्मिला था। कौर कहती हैं 'नवजोत इतने शर्मीले थे कि शादी के बाद जब मेरी सहेलियां हमसे मिलने आती थीं, तो सिद्धू बाथरूम में छिप जाते थे। कहते थे कि जब तुम्हारे दोस्त आएं, तो कह देना नहा रहे हैं। मैं कहती थी कब तक नहाते रहोगे!!' यही नहीं कौर बताती हैं कि 'यह आदमी जो अब किसी को बोलने नहीं देता, वह इतना चुप रहता था कि क्रिकेट में 100 रन बनने से पहले 90s में ही आउट हो जाता था। सोचता था अगर सेंचुरी बन गई तो माइक पर बोलना पड़ेगा, इससे अच्छा पहले ही आउट हो जाओ।'
सिद्धू अध्यात्म से भी जुड़े हैं और बकौल कौर वह जब वक्त मिलता है, तो ध्यानमग्न हो जाते हैं। इसी कार्यक्रम में कौर ने सिद्धू की चुटकी लेते हुए कहा कि शो में अलग-अलग अभिनेत्रियों की तारीफ में शायरी का पहाड़ खड़ा कर देने वाले सिद्धू के सामने जब अपनी पत्नी की तारीफ करने की बारी आती है, तो उन्हें 'भक्ति' याद आ जाती है...!!!
हाल ही में लोकप्रिय 'कपिल शर्मा शो' पर सिद्धू की पत्नी को आमंत्रित किया गया था। बता दें कि सिद्धू अपना नाम अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ साझा करते हैं और वह पंजाब में भाजपा की मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य) हैं। 2012 में पंजाब चुनाव के दौरान एक वेबसाइट ने जब डॉ. कौर से पूछा कि एक ही नाम होने की वजह से क्या घर पर कोई गड़बड़ नहीं होती तो उनका जवाब था - 'घर पर मैं उन्हें शेरी और वह मुझे नोनी कहकर बुलाते हैं।'
'भक्ति याद आ जाती है..'
खैर, कपिल शर्मा के शो में आईं नवजोत कौर ने सिद्धू की कई बार 'पोल' खोली और यह भी बताया कि किस तरह इतना मनमौजी दिखने वाला यह शख्स किसी ज़माने में बेहद शर्मिला था। कौर कहती हैं 'नवजोत इतने शर्मीले थे कि शादी के बाद जब मेरी सहेलियां हमसे मिलने आती थीं, तो सिद्धू बाथरूम में छिप जाते थे। कहते थे कि जब तुम्हारे दोस्त आएं, तो कह देना नहा रहे हैं। मैं कहती थी कब तक नहाते रहोगे!!' यही नहीं कौर बताती हैं कि 'यह आदमी जो अब किसी को बोलने नहीं देता, वह इतना चुप रहता था कि क्रिकेट में 100 रन बनने से पहले 90s में ही आउट हो जाता था। सोचता था अगर सेंचुरी बन गई तो माइक पर बोलना पड़ेगा, इससे अच्छा पहले ही आउट हो जाओ।'
सिद्धू अध्यात्म से भी जुड़े हैं और बकौल कौर वह जब वक्त मिलता है, तो ध्यानमग्न हो जाते हैं। इसी कार्यक्रम में कौर ने सिद्धू की चुटकी लेते हुए कहा कि शो में अलग-अलग अभिनेत्रियों की तारीफ में शायरी का पहाड़ खड़ा कर देने वाले सिद्धू के सामने जब अपनी पत्नी की तारीफ करने की बारी आती है, तो उन्हें 'भक्ति' याद आ जाती है...!!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवजोत सिंह सिद्धू, नवजोत कौर सिद्धू, कपिल शर्मा शो, भारतीय जनता पार्टी, पंजाब चुनाव 2017, Navjot Singh Sidhu, Kapil Sharma Show, Navjot Kaur Sidhu, Punjab Assembly Election 2017