विज्ञापन

34 साल की उम्र में दादी बनी ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, किसी ने कहा केयरलेस तो कोई बोला सपोर्टिव मम्मी

ये इंफ्लूएंसर चिकन हॉटपॉट नाम का रेस्टोरेंट चलाती हैं. तीन बार शादी कर चुकी हैं, जिससे उनके पांच बच्चे हैं. पहला बच्चा तब पैदा हुआ जब वो खुद 17 साल की थीं.

34 साल की उम्र में दादी बनी ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, किसी ने कहा केयरलेस तो कोई बोला सपोर्टिव मम्मी
महज 34 साल में दादी बन गई ये महिला, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

लाइफ सेटल करने के नाम पर या लाइफ इंजॉय करने के नाम पर आजकल युवा देर से शादी करना और फिर देर से फैमिली आगे बढ़ाना पसंद करते हैं. लेकिन सिंगापुर (Singapore) की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social media Influencer) ने इस मामले में एक नई मिसाल पेश की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार सिंगापुर की इंफ्लूएंसर Shirli ling महज 34 साल की उम्र में दादी बन गई. उनके 17 साल के बेटे के घर बच्चे ने जन्म लिया है. आपको बता दें ये इंफ्लूएंसर चिकन हॉटपॉट नाम का रेस्टोरेंट चलाती हैं. तीन बार शादी कर चुकी हैं, जिससे उनके पांच बच्चे हैं. पहला बच्चा तब पैदा हुआ जब वो खुद 17 साल की थीं.

दादी बनने का एक्सपीरियंस

अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने बताया कि इतनी कम उम्र में दादी बनने का अनुभव कैसा रहा. उनका कहना है कि जब 17 साल के बेटे ने बताया कि वो पिता बनने वाला है, तब उसकी बात सुनकर वो बिलकुल भी पैनिक नहीं हुई. उन्होंने महसूस किया कि उनका बेटा इस बात को लेकर काफी उत्सुक है. इसलिए मैंने उसे और उसकी गर्लफ्रेंड को खुद ही डिसिजन लेने की छूट दी. साथ ही अपनी जिम्मेदारी भी खुद उठाने की सलाह दी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अपने बच्चों को उन्होंने कभी बहुत कम उम्र में पेरेंट बनने की सलाह नहीं दी. लेकिन जब ऐसा हो ही गया तो उन्होंने डांटने डपटने का रास्ता नहीं चुना.

सोशल मीडिया पर बंटी यूजर्स की राय

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की इस पोस्ट पर यूजर्स की राय काफी अलग है. एक यूजर ने उन्हें असफल मम्मी करार दिया. कुछ ने मजाक में ये भी कहा कि वो 53 में ग्रेट ग्रेंड मदर बन जाएंगी और 72 साल की उम्र तक ग्रेट ग्रेट ग्रैंड मदर बन जाएंगी. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अच्छा है कि आप अपने बच्चों से ओपनली बात करती हैं. कुछ पेरेंट्स तो बच्चों पर दोष थोपने लगते हैं.

ये Video भी देखें: Char Dham Yatra 2024: बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की संख्या कितनी चिंताजनक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अब ये समस्या भगवान की है... पिता की मौत पर बेटे ने लिखा ऐसा मृत्युलेख, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी, कहेंगे- कैसे-कैसे लोग हैं यहां
34 साल की उम्र में दादी बनी ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, किसी ने कहा केयरलेस तो कोई बोला सपोर्टिव मम्मी
लैपटॉप स्क्रीन के अंदर रेंगती दिखी चींटी, Video देख हैरत में पड़े लोग, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Next Article
लैपटॉप स्क्रीन के अंदर रेंगती दिखी चींटी, Video देख हैरत में पड़े लोग, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com