भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों में व्रत करने वाले यात्रियों के लिए सात्विक मेन्यू (Vrat Meals) का इंतजाम किया है. व्रत रख रहे लोग ट्रेन में अपनी यात्रा के दौरान ई-केटरिंग सर्विस के जरिए व्रत वाला खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
रेलवे 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक इच्छुक यात्रियों को व्रत वाला खाना मुहैया करा रहा है. इस मेन्यू से आप अपनी पसंद के हिसाब से चीजें ऑर्डर कर सकते हैं.
ट्रेन हुई 12 घंटे लेट तो शख्स ने किया ट्वीट- 'मां से नहीं हो पा रही बात' Indian Railway ने किया ऐसा
व्रत मेन्यू में साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा, साबूदाना खिचाड़ी, सूखे मखाने, साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज़, साबूदाना वड़ा, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, लस्सी, दही और लस्सी जैसी चीजें शामिल हैं.
IRCTC ने अपने बयान में कहा है कि नवरात्रि का खाना रेलवे के चुनिंदा स्टेशनों पर चयनित रेस्टोरेंट के जरिए मुहैया कराया जाएगा.
IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा है, इस नवरात्रि ट्रेन में यात्रा के दौरान पारंपरिक खाद्य पदार्थों का मजा लीजिए जिन्हें खासतौर से इस मौके के लिए बनाया गया है. ढेर सारे विकल्पों में से चुनिए और दिल भरकर खाइए.
This Navratri, relish an array of traditional delicacies specially crafted for the occasion even while travelling on train. Choose from a variety of options & eat to your heart's content. To order, download IRCTC eCatering 'Food On Track' App/https://t.co/GS7hyfuZRA pic.twitter.com/v60kDlP6eb
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 1, 2019
जिन स्टेशनों पर नवरात्रि का खाना मिलेगा उनमें कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इतारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण, बोरिवली, दुर्ग, दौंड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर शामिल हैं.
यात्री IRCTC की ई-केटरिंग वेबसाइट और फूड ऑन ट्रैक (Food on Track) मोबाइल ऐप के जरिए भी खाना प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं.
रेलवे के बयान के मुताबिक इस सर्विस को लेने के लिए यात्रियों को वैध पीएनआर नंबर (PNR Number) से अपनी यात्रा के तय समय से कम से कम दो घंटे पहले खाना बुक कराना होगा. यात्री अपनी सुविधानुसार पहले या ऑर्डर मिलने के बाद पेमेंट कर सकते हैं.
ज़रा हटके से जुड़ी और भी खबरें...
देश के पहले ‘टॉयलेट कॉलेज' से पास हुए 3,200 लोग, हर दिन लगती हैं 3 घंटे क्लास
KBC 11 में 1 करोड़ जीतने वाली ये कंटेस्टेंट बनीं चुनाव आयोग की ब्रैंड एम्बेसडर
सोते समय लड़की ने चार्जिंग पर लगाया मोबाइल, सुबह मां उठाने पहुंची तो...देखकर उड़े होश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं