विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

आईआईटी खड़गपुर पढ़ाएगा प्रसन्नता विज्ञान, रिसर्च भी करेगा

आईआईटी खड़गपुर पढ़ाएगा प्रसन्नता विज्ञान, रिसर्च भी करेगा
कोलकाता: आईआईटी खड़गपुर 'एक खुशगवार पारिस्थितकी तंत्र' विकसित करने के उद्देश्य से जल्द ही एक नया पाठ्यक्रम शुरू करेगा, जिसमें प्रसन्नता विज्ञान पर अनुसंधान शामिल होगा.

द 'रेखी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस' आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र सतेंद्र सिंह रेखी के दिमाग की उपज है और इसकी शुरुआत इस शरद सत्र से छात्रों के लिए एक माइक्रो क्रेडिट पाठ्यक्रम की पेशकश के साथ होगी.

रेखी ने कहा, 'आगामी केंद्र एक अद्वितीय पहल है जो अनुसंधान आयोजित करेगा और प्रसन्नता विज्ञान तथा सकारात्मक मनोविज्ञान पर आधारित व्यावहारिक विचारों की शिक्षा देगा तथा प्रसन्न और सफल केजीपियंस का पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में मदद करेगा.' केंद्र को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के अतिरिक्त रेखी मानद अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम प्रबंधन का हिस्सा भी होंगे.

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पीपी चक्रवर्ती ने कहा, 'नया केंद्र एक ऐतिहासिक सफलता बनने जा रहा है तथा यह प्रसन्नता पाने और भावनाओं पर बेहतर नियंत्रण पाने में हमारे छात्रों की मदद करेगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी खड़गपुर, पाठ्यक्रम, प्रसन्नता विज्ञान, अनुसंधान, IIT Kharagpur, Happiness Science, Teach, Research
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com