विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2024

विजिटिंग कार्ड को मिट्टी में बोने से उगेगा गेंदे के फूल का पौधा, IAS अफसर की इस अनोखी पहल की हो रही तारीफ

अपनी नई पहल की जानकारी जब आईएएस अफसर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की, तो यूजर्स हैरान भी हुऐ और उनकी तारीफ भी की.

विजिटिंग कार्ड को मिट्टी में बोने से उगेगा गेंदे के फूल का पौधा, IAS अफसर की इस अनोखी पहल की हो रही तारीफ
IAS अफसर की अनोखी पहल, विजिटिंग कार्ड से निकलेंगे फूल

पर्यावरण और पेड़ों को संजोने को लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही है. लोग अब इतने जागरूक हो चुके हैं कि, पेड़ों को काटने की और प्लास्टिक यूज को कम करने की अहमियत समझने लगे हैं. इसी जागरुकता के बीच एक आईएएस अफसर ने अनोखी पहल की है. अपनी नई पहल की जानकारी जब आईएएस अफसर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की, तो यूजर्स हैरान भी हुऐ और उनकी तारीफ भी की. आपको भी जानकर आश्चर्य होगा कि, अब विजिटिंग कार्ड एक खूबसूरत और फूलों से लदे पौधे में तब्दील हो सकता है. उनकी इस कोशिश को देखकर नेटिजन्स उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

इको फ्रेंडली विजिटिंग कार्ड

ट्विटर पर आईएएस शुभम गुप्ता विजिटिंग कार्ड की एक तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें शुभम गुप्ता महाराष्ट्र की सांग्ली, मिराज, कुपवाड़ा नगर निगम के आयुक्त हैं. उन्होंने विजिटिंग कार्ड की जो इमेज शेयर की है, उसमें उनका नाम डेजिग्नेशन सब नजर आ रहा है, लेकिन विजिटिंग कार्ड की खासियत इससे कुछ ज्यादा है, जिसे जानने के लिए कैप्शन पर गौर करना होगा. आईएएस शुभम गुप्ता ने लिखा कि, 'अब जो भी मेरे ऑफिस आएगा. उसे तस्वीर में नजर आ रहा विजिटिंग कार्ड मिलेगा. ये विजिटिंग कार्ड सुंदर मैरीगोल्ड के पौधे में तब्दील हो जाता है, जब इसे उगाया जाता है.'

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स ने की तारीफ

आईएएस शुभम गुप्ता का ये आइडिया किस तेजी से वायरल हुआ है, इसका अंदाजा इसके हिट्स देखकर लगाया जा सकता है, जो 24 घंटे से भी कम समय में 5 लाख के आंकड़े को भी पार कर चुका था. इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनकी तारीफ में लिखा था कि, 'ये एक ग्रेट आइडिया है.' कुछ यूजर्स ये भी जानना चाहते थे कि, वो ऐसा कार्ड किससे बनवा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'आपकी पोस्ट की फोटो मोटिवेट करने के लिए काफी है.'

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com