पर्यावरण और पेड़ों को संजोने को लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही है. लोग अब इतने जागरूक हो चुके हैं कि, पेड़ों को काटने की और प्लास्टिक यूज को कम करने की अहमियत समझने लगे हैं. इसी जागरुकता के बीच एक आईएएस अफसर ने अनोखी पहल की है. अपनी नई पहल की जानकारी जब आईएएस अफसर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की, तो यूजर्स हैरान भी हुऐ और उनकी तारीफ भी की. आपको भी जानकर आश्चर्य होगा कि, अब विजिटिंग कार्ड एक खूबसूरत और फूलों से लदे पौधे में तब्दील हो सकता है. उनकी इस कोशिश को देखकर नेटिजन्स उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
इको फ्रेंडली विजिटिंग कार्ड
ट्विटर पर आईएएस शुभम गुप्ता विजिटिंग कार्ड की एक तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें शुभम गुप्ता महाराष्ट्र की सांग्ली, मिराज, कुपवाड़ा नगर निगम के आयुक्त हैं. उन्होंने विजिटिंग कार्ड की जो इमेज शेयर की है, उसमें उनका नाम डेजिग्नेशन सब नजर आ रहा है, लेकिन विजिटिंग कार्ड की खासियत इससे कुछ ज्यादा है, जिसे जानने के लिए कैप्शन पर गौर करना होगा. आईएएस शुभम गुप्ता ने लिखा कि, 'अब जो भी मेरे ऑफिस आएगा. उसे तस्वीर में नजर आ रहा विजिटिंग कार्ड मिलेगा. ये विजिटिंग कार्ड सुंदर मैरीगोल्ड के पौधे में तब्दील हो जाता है, जब इसे उगाया जाता है.'
यहां देखें पोस्ट
Anyone coming to my office from now on will get this card. It grows into a beautiful marigold plant when planted. #Sustainable #Green @WildLense_India pic.twitter.com/oHdQtUMVnK
— Shubham Gupta (@ShubhamGupta_11) June 12, 2024
यूजर्स ने की तारीफ
आईएएस शुभम गुप्ता का ये आइडिया किस तेजी से वायरल हुआ है, इसका अंदाजा इसके हिट्स देखकर लगाया जा सकता है, जो 24 घंटे से भी कम समय में 5 लाख के आंकड़े को भी पार कर चुका था. इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनकी तारीफ में लिखा था कि, 'ये एक ग्रेट आइडिया है.' कुछ यूजर्स ये भी जानना चाहते थे कि, वो ऐसा कार्ड किससे बनवा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'आपकी पोस्ट की फोटो मोटिवेट करने के लिए काफी है.'
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं