विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

...और इस वजह से ब्रिटिश एयरहोस्टेस को भारत से प्यार हो गया

...और इस वजह से ब्रिटिश एयरहोस्टेस को भारत से प्यार हो गया
यूट्यूब पर ब्रिटिश एयरवेज के विज्ञापन से लिया गया वीडियो ग्रैब
नई दिल्ली: ब्रिटिश एयरवेज का नया विज्ञापन आपको नई तरह की भावनाओं का एहसास कराएगा। भारतीय यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के इरादे से ब्रिटेन की सरकारी विमान सेवा ने एक शानदार विज्ञापन जारी किया है जो दिल को छू लेने वाला है। इस विज्ञापन के जरिए यह बताया गया है कि कैसे विमान की एक एयरहोस्टेस भारत से लगाव हो जाता है और वह भारत के साथ एक रिश्ता बना लेती है।

विज्ञापन दिखाता है कि कैसे एक एयरहोस्टेस हेलेना अपनी पहली उड़ान में एक बुजुर्ग भारतीय महिला आनंदी से मिलती है। आनंदी हैदराबाद की रहने वाली हैं। हेलेना फ्लाइट में आनंदी को बेल्ट बांधने और मोजे पहनने में मदद करती हैं।

हेलेना बुजुर्ग महिला का तब भी दर्द बांटती है जब वह अपने बेटे को याद कर रोने लगती हैं। इसके बाद आनंदी हेलेना को अपने घर पर आने का न्योता देती हैं। इस वीडियो का आधार भारतीय मेहमान नवाजगी ही है।

इस विज्ञापन का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है। नीरज, कुछ दिन पहले आई फिल्म मसान का निर्देशन भी कर चुके हैं। इस विज्ञापन पर कुछ लोगों ने ये ट्वीट किए...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश एयरवेज, नया विज्ञापन, आनंदी, हेलेना, एयरहोस, British Airway, New Advertisement, Anandi, Air Hostess, Neeraj Ghaywan, नीरज घेवन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com