
नाहरगढ़ का किला भारत के सबसे मशहूर किलों में से एक है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नाहरगढ़ का किला भारत के सबसे मशहूर किलों में से एक है.
वहां कई ऐसी गतिविधियां हुई हैं जिसके चलते हॉन्टिड प्लेस भी कहा जाता है.
नाहरगढ़ का किला राजा जय सिंह ने 1734 में बनवाया था.
पढ़ें- 'पद्मावती' विदेश में रिलीज होगी या नहीं, 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

किसने बनाया था नाहरगढ़ किला
राजस्थान टूरिज्म की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, अरावली पहाड़ियों के बीच और जयपुर के पास नाहरगढ़ का किला राजा जय सिंह ने 1734 में बनवाया था. 1868 में ये किला बनकर तैयार हुआ था. नाहरगढ़ का मतलब बाघों का निवास होता है. इस किले का पहले नाम सुदर्शनगढ़ था. इस किले में रानियों के लिए 12 खास कमरे बनवाए गए थे और राजा के लिए शानदार कमरा बनाया गया था. आज भी ये महल लोगों का एक पसंदीदा स्थान है.
पढ़ें- जयपुर: नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव, 'पद्मावती का विरोध, लिखा- हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं'
कोई रोकता था मजदूरों को काम करने से
कहा जाता है कि किले के निर्माण के दौरान कई ऐसी गतिविधियां देखी गई, जिससे मजदूर डर जाते थे. वो जो भी काम करते थे अगले दिन वो काम तहस-नहस दिखता था. जिससे मजदूर काफी डरे रहते थे.
पढ़ें- UK में Padmavati को मिली हरी झंडी, निर्माता फिल्म रिलीज करने को तैयार नहीं
किले के पास जंगल है सबसे खतरनाक
नाहरगढ़ किले के पास बहुत बड़ा जंगल है. कहा जाता है कि राजा वहां शिकार पर जाया करते थे. आज भी ये जंगल काफी खतरनाक माना जाता है क्योंकि यहां जानवर घूमा करते दिखते हैं. इसलिए पर्यटकों को जंगल से दूर रखा जाता है.
आमिर खान कर चुके हैं यहां शूटिंग
फिल्म रंग दे बसंती की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान में हुई थी. नाहरगढ़ फोर्ट में उन्होंने शूटिंग की थी. जिसके बाद ये किला और फेमस हो गया था. यही नहीं, शुद्ध देसी रोमांस के लिए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी यहां शूटिंग कर चुके हैं.
देखें वीडियो: करणी सेना ने पद्मावती टलने के बाद वापस ली भारत बंद की अपील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं