बिजनेसमैन हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और जोक्स शेयर करते रहते हैं. उनके ट्वीट्स को काफी पसंद किया जाता है. कुछ दिनों पहले हर्ष गोयंका ने एक पहेली शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर कर पूछा था कि इस तस्वीर में कितनी बत्तख हैं. अब उन्होंने एक जोक (Joke) शेयर किया है, जिसको पढ़कर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. यहां उन्होंने बताया कि लड़के ने किस तरह गणित लगाकर लड़की (Mathematician Proposes Girl) को प्रपोज किया.
हर्ष गोयंका ने जोक शेयर किया. लिखा था, 'एक गणितज्ञ ने अपनी गर्लफ्रेंड को नोट भेजा, जिसमें लिखा था, '12.9999999' देखकर गर्लफ्रेंड हैरान रह गई. मिलने के बाद उसने पूछा, 'तुम्हारे नोट का मतलब क्या था?' जिस पर गणितज्ञ ने जवाब दिया, 'तेरा होने लगा हूं.'
A mathematician sent a note to his girlfriend which said “12.99999999”.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 26, 2021
His girlfriend was totally foxed.
On meeting him, she asked curiously,”What did your note mean? “
The mathematician replied
“Tera hone laga hoon!”
उन्होंने यह ट्वीट 26 जनवरी को किया था, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस ट्वीट पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने उनके जोक को सबसे फनी माना. सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी उनके ट्वीट की तारीफ की.
सोफी ने लिखा, 'हर्ष, तु्म्हारे ट्वीट्स बहुत अच्छे होते हैं. हमेशा पड़कर मुस्कान आ जाती है.'
Harsh!!!!!! Love love love your tweets! Always make me smile!!
— Sophie C (@Sophie_Choudry) January 26, 2021
कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Sir tusssi great ho , You always make me smile pic.twitter.com/ULRHbQG5Ag
— Shivesh (@ShivAkg3) January 26, 2021
Sir your tweets make my day @hvgoenka
— CS Vikash Verma (@VikashV89142591) January 27, 2021
Bande ne aaj decimal seekha hoga apni maths class mei aur bond ban raha hoga...
— Anamika (@dishakanwar) January 26, 2021
Great sirjee !!!..
— Dattatraya murthy wheelchaired differently able. (@Dattatrayamurt2) January 27, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं