तेलंगाना (Telangana) में रेप कांड के चारों आरोपियों का शुक्रवार तड़के 3 बजे एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) कर दिया गया है. इन चारों आरोपियों पर महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ रेप का आरोप था. पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं. इस एनकाउंटर पर क्रिकेटर हरभजन सिंह का रिएक्शन आया है. उन्होंने तेलंगाना सीएम केसीआर और तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है.
तेलंगाना एनकाउंटर पर बोले बाबा रामदेव- पुलिस ने काफी हिम्मत का काम किया, अब न्याय हुआ
Well done @TelanganaCMO and police for showing this is how it is done no one should dare doing something like this again in future #makeitsafeindia https://t.co/g8uDNiCCn6
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 6, 2019
हरभजन सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा- ''बहुत बढ़िया तेलंगाना सीएमओ और पुलिस, यह दिखाने के लिए कि यह कैसे किया जाता है. किसी को भविष्य में फिर से ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं होगी.'' एएनआई के ट्वीट में देखा जा सकता है कि लोग हैदराबाद पुलिस को कंधे पर बिठाए हुए हैं और उनको एनकाउंटर की बधाई दे रहे हैं.
तेलंगाना एनकाउंटर पर बीजेपी की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि वहां जो हुआ वह बहुत भयानक हुआ इस देश के लिए. आप लोगों को ऐसे नहीं मार सकते हैं. आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं. मेनका गांधी ने कहा कि वे आरोपी थे और वैसे भी कोर्ट से उसे फांसी की सजा मिलती. उन्होंने कहा कि ऐसा होने लगे तो फिर फायदा क्या है कानून का, फायदा क्या है सिस्टम का.
हैदराबाद एनकाउंटर पर आया बॉलीवुड एक्टर का रिएक्शन, बोले- हम किस दिशा में जा रहे हैं...?
गौरतलब है कि 28 नवंबर को इन चार आरोपियों की जिनकी उम्र 20 से 26 साल के बीच थी, महिला डॉक्टर को टोल बूथ पर स्कूटी पार्क करते देखा था. आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर उसकी स्कूटी पंक्चर की थी. इसके बाद मदद करने के बहाने उसको एक सूनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक घटना से पहले इन लोगों ने शराब भी पी रखी थी. रेप और मर्डर की इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा था और इस मामले की सुनवाई के लिए फॉस्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं