
वित्त मंत्री अरुण जेटली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज जन्मदिन है
जेपी मूवमेंट में जेटली एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे थे
एक वक्त था जब जेटली अपने नाम से वेबसाइट नहीं बुक करा पाए थे
Warm birthday greetings to my valued colleague Shri @arunjaitley Ji. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2017
अरुण जेटली का तंज, बोले- जब बीजेपी है तो 'क्लोन' की क्या जरूरत
अरुण जेटली के साथ एक दिलचस्प वाकया जुड़ा हुआ है. बात 2009 की है. अरुण जेटली अपने नाम से वेबसाइट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे तो पता चला कि उनके नाम से पहले ही किसी ने डोमेन बुक करा लिया है. अब उनके अपने नाम से डोमेन बुक नहीं हो सकता था. उन्हें थोड़ा अचम्भा हुआ कि 35 साल से राजनीति में सक्रिय हूं, मंत्री रहा हूं, सब लोग मुझे जानते है फिर कोई कैसे मेरे नाम से खुद के लिए डोमेन बुक करा सकता है? नेटवर्क सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने यह काम किया था.
अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय से हटाने की मांग
अरुण जेटली को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उस कंपनी को कई मेल किए और यह आग्रह किया कि डोमेन नेम मुक्त करे ताकि वो अपना डोमेन नेम बुक करा सके. बात बनी नहीं और मामला कोर्ट में पहुंच गया. दिल्ली के हाई कोर्ट में (केस संख्या: CS(OS) 1745/2009 & I.A. No. 11943/2009 & 17485/2010 ) 2009 में मामला दर्ज हुआ. अरुण जेटली के वकील की ओर से दलील पेश की गई और यह कहा गया कि आमलोग जब अरुण जेटली का नाम सुनते हैं तो उनका आशय इन्हीं अरुण जेटली से होता है जो कि राजनीतिक जीवन में सक्रिय है. ऐसे में कोई कैसे इनके नाम पर डोमेन बुक करा सकता है. आखिरकार 4 जुलाई 2011 को जेटली के पक्ष में फैसला आया. अब www.arunjaitley.com अरुण जेटली की वेबसाइट है.
VIDEO: अरुण जेटली ने कहा, राजनीति कोई क्रिकेट नहीं है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं