आमतौर पर शादियों में आलीशान गाड़ी या फिर पारंपरिक वाहनों पर बारात निकलती है. मगर आज हम आपको एक अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें दूल्हा दुल्हन (Bride) के घर कार या घोड़ी से नहीं पहुंचा. दरअसल दूल्हे ने दुल्हन के घर पहुंचने के लिए जेसीबी को चुना. हालांकि जेसीबी को चुनना दूल्हे (Groom) की मजबूरी भी थी, क्योंकि इस इलाके में तीन से चार फीट बर्फ गिरी हुई थी. मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के संगड़ाह से सामने आया है. यहां संगड़ाह के साथ लगते जावगा से सौफर गांव तक बारात जेसीबी पर निकली.
एक रिपोर्ट के मुताबिक संगड़ाह से करीब 8 किलोमीटर दूर पहले जेसीबी (JCB) से बर्फ हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दूल्हा (Groom) जेसीबी में ही बारातियों सहित दुल्हन (Bride) को लेने पहुंच गया. इस दौरान विदाई के बाद बारात को वापस लौटने समय एक अन्य जेसीबी (JCB) की मदद लेनी पड़ी. उपमंडल में कई जगहों पर दो से चार फुट तक बर्फ पड़ चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग (Road) से भी बारात को रतवा के सौफर गांव तक पहुंचना था.
सोशल मीडिया पर भी इस शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही पहुंची उस पर लोगों ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. कुछ यूजर्स ने कहा कि सही है दूल्हा जेसीबी से दुल्हन के घर तक पहुंच गया, वरना शादी की सारी तैयारियों पर पानी फिर जाता. ठंड भले ही पहाड़ी इलाकों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हो लेकिन इस मौसम में होने वाली बर्फबारी की वजह से लोगों को कई दिक्कतों से जूझना पड़ता है. कई इलाकों में तो इतनी बर्फबारी होती है कि उनका संपर्क ही देश के बाकी हिस्सों से कट जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं