विज्ञापन

गले में काला नाग डालकर रील बनवा रही थी लड़की, आगे जो हुआ, खराब हुई हालत, यूजर्स ने पूछा- इंश्योरेंस तो है ना?

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें लड़की को डरते हुए देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि लड़की ने खुद अपने गले में नाग डाला है.

गले में काला नाग डालकर रील बनवा रही थी लड़की, आगे जो हुआ, खराब हुई हालत, यूजर्स ने पूछा- इंश्योरेंस तो है ना?
लड़की के गले में काला नाग देख भड़के यूजर्स, बोले- ये क्या खेल है?

सावन का पावन महीना चल रहा है और चारों तरफ महादेव भोलेनाथ के भक्त नजर आ रहे हैं. अब भोले बाबा की ऐसी भक्त देखने को मिली है, जिसे देखने के बाद आपका पसीना छूट सकता है. सावन माह के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की के गले में काला नाग मंडरा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें लड़की को डरते हुए देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि लड़की ने खुद अपने गले में नाग डाला है. दूसरी तरफ इस वीडियो को देख लोगों का भी पसीना छूट रहा है.  

लड़की गले में पड़ा काला नाग (Snake Cobra in Girl Neck)

वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉप पहने एक लड़की के गले में काला नाग इधर से उधर घूम रहा है. वीडियो में लड़की को डरते हुए साफ-साफ देखा जा रहा है. वहीं, सांप लड़की के गले से लिपटा हुआ है, वो कभी ठोड़ी तो कभी गालों को छूता है, लेकिन लड़की की इस वक्त पूरी तरह से रूह कांप रही है. पूरे वीडियो में सांप ने लड़की को ना तो डसा और ना ही काटा. इस वीडियो को साक्षी वाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर 17 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. काले नाग और लड़की वाले इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन हैं आइए जानते हैं.

देखें Video:


लोगों ने कुछ ऐसे कमेंट्स (Snake Cobra and Girl Video)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'सावन माह की शुभकामनाएं'. दूसरे ने लिखा है, 'लाइफ इंश्योरेंस लिया है ना,? तीसरा यूजर लिखता है, 'इसने काट लिया तो बच जाएंगे, लेकिन तुम्हारा काटा नहीं बचेगा'. चौथा लिखता है, 'लड़की डर भी रही है और शेर भी बन रही है'. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हर-हर महादेव लिखा है'. कई यूजर्स ने इसे अपराध बताया है और कहा है कि इनके दांत तोड़कर इन्हें मनोरंजन के लिए ऐसा बनाया जाता है और कहा है कि इन्हें बंद डिब्बे में रखना एक अपराध है, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में कॉल कर इनकी शिकायत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पीछा करता रहा कैब ड्राइवर, डरावने थे 40 मिनट...शख्स ने शेयर की कैब ड्राइवर की कहानी, यूजर्स बोले- पूरा सिस्टम गड़बड़ है


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com