विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2017

एक लाख से अधिक पेड़ों से बनाया गया विशाल ‘QR कोड’, आसमान से होगा स्कैन

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चीन में एक गांव में एक विशाल क्यूआर कोड बनाया गया है,

एक लाख से अधिक पेड़ों से बनाया गया विशाल ‘QR कोड’, आसमान से होगा स्कैन
इस कोड के जरिए गांव के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चाइना के एक गांव में बनाया गया विशाल क्यूआर कोड
पर्यटन को बढ़ावा देना है मकसद
एक लाख से अधिक पेड़ों से बना है ह कोड
नई दिल्ली: सभी देश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, जिससे टूरिस्ट उनके देश में आते हैं. लेकिन चीन ने पर्यटन को बढ़वा देने के लिए कुछ हटके किया है. दरअसल, स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चीन में एक गांव में एक विशाल क्यूआर कोड बनाया गया है, जिसे आकाश से स्कैन किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस क्यूआर कोड की तस्वीरें आ रही है. खास बात यह है कि इस विशाल क्यूआर कोड को बनाने में एक लाख से अधिक पेड़ों की जरुरत पड़ी.   

यह भी पढ़ें: लैब्रडॉर डॉग ने लिया बिल्ली के बच्चे को गोद, अब साथ में देखते हैं टीवी

यह कोड शिलिन्शुई में निर्मित हुआ है, जो चीन के हेबेई प्रांत के बाओडिंग शहर में है. इस क्यूआर कोड को गांव के वीचैट ऑफिशियल अकाउंट से लिंक किया गया है. इच्छुक पर्यटकों को इस गांव के बारे में अधिक जानकारी CGTN के रिपोर्ट से मिल सकती है.   
 
qr code

इस कोड के जरिए गांव के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं


यह भी पढ़ें:  अमेरिका में पाया गया ऐसा ‘दोमुंहा’ सांप, जिसे देख कांप जाएगी रूह

शंघाई एक्सपैट के रिपोर्ट के अनुसार, इस विशाल क्यूआर कोड को 1,30,000 से अधिक चीनी जुनिपर पेड़ के साथ बनाया गया है और यह 227 मीटर लंबे मैदान में फैला हुआ है.,साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक,  2015 में शिलिन्शुई को हेबई में सबसे सुंदर गांव का दर्जा दिया गया था. 

VIDEO: दिल्ली में लगाए गए दिलचस्प पेड़, घरों को मुहैया करेंगे बिजली
बताया जा रहा है कि इस गांव के विकास और नवीकरण के लिए सरकार द्वारा 1.1 मिलियन युआन ($ 168,000) का भुगतान किया गया था. अब समय ही बताएगा कि इस प्रचार नीति से इस गांव में अधिक पर्यटक आते हैं या नहीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com