रात के आसमान में अचानक रंग बिरंगी रोशनी दिखने लग जाए तो कोई भी हैरान रह जाएगा. अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसे देखकर कुछ लोग डर गए, तो कुछ इसे कैमरे में कैद करने लगे. अमेरिका के आसमान में रंग बिरगी रोशनी देखी गई. दरअसल, ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक वायुमंडल की घटना है. दरअसल, सूर्य के प्रभामंडल (sun's corona) में एक बड़ा छेद एक शक्तिशाली भू-चुंबकीय तूफान का कारण बना, जिसने पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया, जिसकी वजह से अमेरिका के लाखों लोगों ने रंग बिरगी रोशनी का नजारा देखा.
यहां देखें वीडियो
Last night was nothing short of spectacular! The aurora borealis put on an unforgettable show. Below are three shots from Hallow Rock on the north shore of Minnesota. I have never seen this red of an aurora before, so many colors accompanying the normal green. #mnwx #aurora pic.twitter.com/oUXdXg9eVG
— Jake Heitman (@HeitmanJake) March 24, 2023
संयुक्त राज्य अमेरिका के कई राज्यों ने ऑरोरा बोरेलिस की नाचती हुई हरी प्रतिभा को देखने की सूचना दी. ऑरोरा बोरेलिस (aurora borealis) की तस्वीरें और वीडियो लाखों सोशल मीडिया यूजर्स की टाइमलाइन पर देखा जा सकता है. कई अकाउंट्स से विजुअल शॉट्स भी शेयर किए गए हैं.
HUGE aurora pop right through the big dipper up phere in Fairbanks, AK! This was insanely bright and colorful to the eye. Around 30 seconds in, the aurora goes from great to mind-blowingly spectacular. pic.twitter.com/eU036JKJAo
— Vincent Ledvina (@Vincent_Ledvina) March 25, 2023
विशेषज्ञों का दावा है कि, वायुमंडल में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन की स्थिति आकाश में दिखाई देने वाले रंगों को निर्धारित करती है. नाइट्रोजन और ऑक्सीजन हरे, लाल और नीले रंग के मेन सोर्स हैं.
Witnessed literally the most insane aurora of my life tonight in Fairbanks. This was unreal. pic.twitter.com/D3b6YNqX31
— Vincent Ledvina (@Vincent_Ledvina) March 24, 2023
क्या होता ऑरोरा (aurora)?
नासा के मुताबिक, अगर आप कभी उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव के निकट हों, तो आप एक बहुत ही विशेष घटना के साक्षी हो सकते हैं. अक्सर आकाश में खूबसूरत लाइट शो होते हैं. इन रोशनी को ऑरोरा कहा जाता है. यदि आप उत्तरी ध्रुव के पास हैं, तो इसे ऑरोरा बोरेलिस या उत्तरी रोशनी कहा जाता है. यदि आप दक्षिणी ध्रुव के पास हैं, तो इसे ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस या दक्षिणी रोशनी कहा जाता है. सूर्य की रोशनी और वायुमंडल में मौजूद गैसों की वजह से ये रोशनी नजर आती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं