
पायलट ने बच्चे को दूध पिलाकर की महिला यात्री की मदद.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्लाइट में दो छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रही थी महिला
भूख लगने पर रोने लगे दोनों छोटे बच्चे
पायलट ने एक बच्चे को गोद में लेकर पिलाया दूध
पायलट का यह अनुरोध सुनकर महिला के चेहरे पर अचानक से खुशी के भाव आ गए. उसने पायलट को मदद करने के लिए कहा. इसके बाद पायलट टॉम ने महिला के एक बच्चे को गोद में लेकर उसे बोतल से दूध पिलाया.
इन साइड (insideedition) से बातचीत में पायलट टॉम ने बताया कि वे भी पिता हैं, इसलिए समझ सकते हैं कि बच्चे जब रोने लगते हैं तो मां-पिता किन मुश्किलों में पड़ जाते हैं. amipix नामक इंस्टाग्राम यूजर ने इस पल की तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसे लोग काफी सराह रहे हैं.
पिछले दिनों फ्लाइट में एशियाई नागरिक के पास टिकट होने के बाद भी फ्लाइट से निकाल दिया गया था. मना करने पर हवाई जहाज के स्टाफ ने उसके साथ मारपीट भी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं