टिक-टॉक (TikTok) में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसको काफी शेयर किया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स का टिक-टॉक एप पर बोलबाला रहता है. लोग सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) के डायलॉग्स को कॉपी करते हैं और काफी पॉपुलर होते हैं. एक कपल ऐसा है जो टिक-टॉक पर काफी वायरल हो रहा है. ये अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल देवगन (Kajol Devgn) की तरह दिखते हैं और बिलकुल उनकी तरह एक्टिंग करके सुर्खियां बटौर रहे हैं.
Google Map की बुराई कर रहा था शख्स, गूगल ने लिख डाली शायरी, बोले- 'मेरे हमसफर...'
टिक-टॉक पर अजय देवगन की तरह दिखने वाले शख्स का नाम नजीर है. जिनके 2 लाख से ज्यादा फैन्स हैं. वो अजय देवगन के गाने और डायलॉग्स पर एक्टिंग करके अपलोड करते हैं. वो न सिर्फ अजय देवगन की तरह दिखते हैं बल्कि उनके बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने 600 से ज्यादा वीडियोज अपलोड किए हैं, जिनमें अधिकतर अजय देवगन के गाने और डायलॉग हैं.
फिल्मी स्टाइल में बचाई ट्रक ड्राइवर ने गाय की जान, 180 डिग्री पर घुमा दी गाड़ी, देखें VIDEO
वहीं टिक-टॉक पर काजोल की तरह दिखने वाली लड़की का नाम पिंकी साहा है. जिनके टिक-टॉक पर 2 लाख से ज्यादा फैन्स हैं. उनका एक वीडियो 'जरा सा झूम लू मैं' गाने पर डांस किया था. जिसमें वो बिलकुल काजोल की तरह डांस कर रही थीं और दिख रही थीं. ये वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं