Golden Boy के नाम से मशहूर नीरज चौपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा काफी उत्साहित होकर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ी और फिल्मी सितारे शामिल हुए. इवेंट खत्म होने के बाद सभी सितारे एक साथ जगमगाने लगे, मतलब डांस करने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. इश वीडियो को सभी लोग पसंद कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा के साथ, रूही दोसानी, यशराज मुखातेऔर दीपराज जाधव जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 27 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा डांस है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- नीरज चोपड़ा भाई छा गए.
नीरज चोपड़ा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो किंग कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ मौजूद हैं.
तस्वीर देखें
Virat Kohli, Neeraj Chopra & Anushka Sharma in Indian Sports Honours Award in Mumbai. pic.twitter.com/QSutyYAiHv
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2023
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे काफी हिट्स मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं